Social Media क्या है और Social Media से पैसे कैसे कमायें?
Social Media Marketing क्या है और Social Media Marketing से पैसे कैसे कमायें?
Social Media kya hai?
Social Media Marketing क्या है?
Social Media Marketing kya hai?
Social Media से पैसा कैसे कमाएं?
Social Media se paise kaise kamaye?
How can I earn from social media marketing in Hindi?
आज के इस digital युग में खुद को पूरे दुनियाँ के सामने उपस्थित करने का एक मात्र और बहुत ही आसान ज़रिया है internet और internet पर चलने वाली ये social media जो कि लोगों के बीच काफी ज्यादा इस्तेमाल और पसंद किया जाता है।
आज के इस internet के दौर में अगर आपको लोगों के सामने आना है तो Social Media एक बहुत ही अच्छा ज़रिया है जहाँ आप एक बार में करोड़ों लोगों के सामने उपस्तिथ हो सकते हैं। Social Media देखा जाये तो बहुत अच्छा भी है और बहुत बुरा भी।
ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप social media का इस्तेमाल किस तरीके से कर रहे हैं। क्योंकि social media पर बहुत से लोग अच्छे काम करते हैं और बहुत से लोग गलत और गंदे काम।
Social Media क्या है?
Social Media kya hai?
What is Social Media?
What is Social Media in Hindi?
Social Media Marketing क्या है?
What Social Media Marketing in Hindi?
Government Rules/Guidelines on Social Media in 2021.
Guys सबसे important बात ये सभी लोगों के लिए जानना बहुत ही जरूरी है। भारत सरकार ( Indian Government ) ने 25 – February – गुरुवार – 2021 को social media पर, जितने भी Popular Social Media हैं। उसपर एक नियम ( Rules ) लागू किया है। अगर आप इस नियम का पालन नहीं करते हैं तो आपको जेल हो सकता है। आपको कारावास जाना पड़ सकता है। तो इन Social Media Rules को follow करना अतिआवश्यक है, अनिवार्य है।
जानिए भारत सरकार का Social Media Rules –
ये हैं आपका भारत सरकार का नये Social Media Rules 2021. जो कि social media इस्तेमाल करने वाले जितने भी लोग हैं चाहे वो देखेने वाले हों ( Viewers ) या Post करने वाले हों, या Like, Share, Comments करने वाले हों उन सभी पर ये नियम लागू होता है। जो कि इन नियमों का पालन करना भारत वासीयों के लिए बहुत ही जरूरी है। इसे जानना बहुत ही अनिवार्य है।
जानिए भारत सरकार का Social Media Rules / Guidelines में –
ये हैं आपका आवश्यक भारत सरकार का Social Media Rules / Guidelines 2021-
• भारतीय सोशल मीडिया और OTT पर नये नियम
• भारत सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस
• हर महीने देनी होगी रिपोर्ट
1- सरकार ने आईटी डिजिटल मीडिया ऐथिक्स कोड ( OTT Digital Media Ethics Code ) के दिशानिर्देश जारी किए. आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भारत में कारोबार करने के लिए स्वागत है, लेकिन उन्हें भारत का संविधान और कानून मानना होगा.
2- ओटीटी और डिजिटल मीडिया के लिए रजिस्ट्रेशन तथा डिसक्लेमर की जानकारी अनिवार्य. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरह ही डिजिटल प्लेटफॉर्म को भी गलती पर माफी प्रसारित करनी होगी.
3- अगर किसी यूजर का कंटेट ( Content ) हटाया जा रहा है या उसकी ऐक्सिस ( Access ) रोकी जा रही है तो उसे बताना पड़ेगा कि ऐसा क्यों हुआ.
4- सोशल मीडिया को भी मीडिया की तरह ही नियमों का पालन करना होगा, तीन महीने में सोशल मीडिया के नियम लागू होंगे.
5- सोशल मीडिया को यूजर्स के अकाउंट का वेरिफिकेशन ( Verification ) कैसे किया जाए इस बात का प्रबंध करना होगा.
6- हर छह महीने में शिकायतों और उन पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट देनी होगी. सबसे पहले पोस्ट डालने वाले की जानकारी देनी होगी.
7- शिकायत के बाद 24 घंटे के अंदर आपत्तिजनक पोस्ट को हटाना होगा.
8- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को चीफ कंप्लेन अधिकारी ( Chief Complaint Officer ) की नियुक्ति करनी होगी और नोडल अधिकारी ( Nodal Officer ) की नियुक्ति भी करनी होगी.
9- आपत्तिजनक कंटेंट को सबसे पहले किसने पोस्ट या शेयर किया इसकी जानकारी मांगे जाने पर देना होगा.
10- केंद्र सरकार के नोटिस के 72 घंटे के अंदर उस पर कार्रवाई करनी होगी.
11- टेक कंपनियों ( Tech Companies ) को शिकायत अधिकारी की नियुक्ति करनी होगी.
12- कानूनी एजेंसियों से तालमेल के लिए एक नोडल अधिकारी ( Nodal Officer ) की नियुक्ति करनी होगी.
13- कंटेट कहां से शुरु हुआ यह बताना पड़ेगा, फर्स्ट ओरिजिनेटर ( First Originator ) बताना पड़ेगा कि खुराफात कहां से शुरु हुई.
15- भारत की संप्रभुता, कानून व्यवस्था, हिंसा आदि के बारे में पहले ट्वीट ( Tweet ) किसने किया, ऐसे अपराध जिनकी सजा पांच साल से अधिक है उनमें बताना पड़ेगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को स्वच्छैकि वैरिफिकेशन ( Self Verification ) यूजर का ऑप्शन देना होगा.
16- केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार को पता ही नहीं है कि देश में डिजिटल न्यूज मीडिया प्लेटफॉर्म कितने हैं, ऐसे में सरकार किससे बात करेगी. इसलिए ही सरकार प्लेटफॉर्म की बेसिक जानकारी मांग रही है.
17- प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म/डिजिटल मीडिया ( OTT platform / Digital Media ) को अपने काम की जानकारी देनी होगी, वो कैसे अपना कंटेंट ( Content ) तैयार करते हैं. इसके बाद सभी को सेल्फ रेगुलेशन ( Self Regulation ) को लागू करना होगा, इसके लिए एक बॉडी बनाई जाएगी जिसे सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज या कोई अन्य व्यक्ति हेड करेंगे.
18- रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत में व्हाट्सएप के 53 करोड़ ( Whatsapp – 53 Crore) , फेसबुक के यूजर 40 करोड़ ( Facebook – 40 Crore) से अधिक, ट्विटर ( Tweeter – 1 Crore ) पर एक करोड़ से अधिक यूजर हैं. भारत में इनका उपयोग काफी होता है, लेकिन जो चिंताएं जाहिर की जाती हैं उनपर काम करना जरूरी है.
आप कोई भी व्यक्ति का किसी भी प्रकार का content चुरा कर / Copy Paste करके अपने नाम नहीं कर सकते। इसका मतलब आपका content बिल्कुल original आपही के द्वरा होना चाहिए। ये नियम भारत सरकार द्वारा 25 – February – गुरुवार – 2021 को Social Media पर नया नियम लागू किया गया है।
ये Rules / Guidelines सभी blogger के लिए Experience / Non Experience / Beginners के लिए बहुत ही जरूरी है। अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपका Blogging Career या social media career खत्म हो जायेगा और जेल भी जाना पड़ सकता है। साथ ही ये Public के लिए भी बहुत जरूरी है।
Social Media क्या है?
Social media का अर्थ है –
Social यानी – सामाजिक
Media यानी – माध्यम या संचारमाध्यम
Social Media यानी – सामाजिक माध्यम या सामाजिक संचारमाध्यम
सबसे ज़्यादा चलाया जाने वाला Top 10 – Social Media Apps in the World –
1. Facebook
2. Instagram
3. Twitter
4. Whatsapp
5. Pinterest
6. LinkedIn
7. VK
8. Blogger
9. Tumblr
10. YouTube
इन apps के जरिये से लोग या society एक दूसरे से मिलती हैं, जुड़ती हैं, बातें करती हैं, एक दूसरे को समझती हैं और एक दूसरे का Information, News, Lifestyle, सुख – दुःख को आपस में share करती हैं।
Social Media का simple और सीधा अर्थ है।
Social Media एक ऐसा Digitally सामाजिक संचारमाध्यम है जहाँ गांव, शहर, देश, दुनियाँ, समाज के लोग एक दूसरे से जुड़ते हैं। और एक दूसरे का Information, Lifestyle, News, Happiness, Sadness को आपस में share करते हैं।
आप घर बैठे एक मात्र internet के जरिये बहुत ही आसान तरीके से देश, दुनियाँ के लोगों से जुड़ सकते हैं और करोड़ो लोगों के सामने खुद को उपस्थित कर सकते हैं।
Social media पर खास करके लोग अपने विचार, ज्ञान, सूचना, अनुभव, दिलचसबियों और भी काफ़ी सारे चीजें हैं जो पूरी दुनियाँ में एक दूसरे के साथ share करते हैं। बहुत से लोग social media से काफी अच्छे पैसे भी कमाते हैं।
Digital Form क्या है?
Social Media एक तरह का electronic संचार होता है। जिसके माध्यम से digital form में लोग और समुदाय एक दूसरे से बातें – मुलाकातें करती हैं। ये पूर्ण रूप से digitally होता है। Digital form का मतलब है physical distance होना – Digital form में बातें करना एक दूसरे का information भेजना।
जैसे कोई social media है उसपर physical distance है मतलब social media को हाथ नहीं लगा सकते, उसको आप touch नहीं कर सकते मतलब आपने जो तस्वीर upload किया है, information डाली है social media पर उसको touch नहीं कर सकते।
मैं यहाँ जो articles लिखा हूँ इसको आप touch कर सकते हैं? हाथ लगा सकते हैं? बिल्कुल नहीं लगा सकते। इसी को digital form कहते हैं जिसको आप physically महससू ना कर सको।
आप social media पर digital किस्म की अपने information, ideas, massages, videos, audios, photos इत्यादि को upload करते हैं।
आप जो अपने mobile में social media apps इस्तेमाल कर रहे हैं –
1. Facebook
2. Instagram
3. Tweeter
4. Whatsapp
5. Pinterest
6. LinkedIn
7. VK
8. Blogger
9. Tumblr
10. YouTube
ये सब एक social media applications हैं काफी सारी applications मवजूद हैं play store, app store पर, अगर आप पूरे दुनियाँ में top 10 अमीर लोगों को देखेंगे
Top 10 में जो अमीर लोग हैं वो ज्यादातर social media वाले ही हैं। जो लोग दुनियाँ में सबसे अमीर हैं वो social media के वजह से ही हैं।
जैसे :- Bill Gates ने Microsoft बनायें, Windows बनायें, Mark Zuckerberg ने facebook बनायें इन्होंने अभी के समय में Instagram, Whatsapp जैसी बड़ी companies को भी खरीद लिया है, Skype है।
आप बहुत सारी companies देंखेंगे जिसकी बहुत ज्यादा किमत है लाखों, करोड़ो में बिकती हैं ये छोटी – छोटी apps. इन apps पर लोग एक दूसरे से मिलते हैं – जुड़ते हैं। इन apps पर पूरे दुनियाँ के लोग एक दूसरे के साथ मिलकर ईकठे हो गए हैं जिसकी वजह से इन apps की बहुत ज्यादा कमाई है।
Popular Social Media Apps कौन – कौन से है?
Top 10 Popular Social Media Apps और उसके फायदें –
Top 10 Popular Social Media Apps जिसको आप इस्तेमाल करके लाखों रुपए कमा सकते हैं
Top 10 Social Media Apps जिससे आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं
Top 10 Popular Social Media Applications For Earn Money By Marketing / Content in Hindi –
Top 10 Popular Social Media Applications in the World For Earn Money By Marketing –
1. Facebook
2. Instagram
3. Twitter
4. Whatsapp
5. Pinterest
6. LinkedIn
7. VK
8. Blogger
9. Tumblr
10. YouTube
• Facebook क्या है और Facebook से पैसा कैसे कमाएं –
Facebook एक दुनियां का बहुत बड़ा social media platform है। facebook पूरी दुनियाँ में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला social media application है। facebook पर लोग एक दूसरे के साथ friend request के ज़रिये friend बनकर जुड़ते हैं और बातें करते हैं।
Facebook एक बहुत बड़ा social media platform है। इसपे काफी सारे millions, billions लोग हैं जो रोजाना इसपर active होते हैं और नए – नए लोगों से जुड़ते हैं और advertising होती हैं।
आप लोगों से परिचित होते हैं – लोग आपसे परिचित होते हैं। सभी लोगो का एक दूसरे से परिचय होता है। facebook पर लोग photos, videos, text के ज़रिये अपने activities को share करते हैं।
Facebook से लोग काफी अच्छे पैसे भी कमाते हैं –
How to earn money by Facebook.
Facebook से पैसे कैसे कमायें.
Facebook se paise kaise kamaye.
बहुत से लोग facebook pages बनाते हैं और उस page को जब काफी अच्छे खासे likes और followers ( 10k – 50k – 1 lakh – 1 million ) मिल जाते हैं। जब उनकी page बहुत famous हो जाती है
( मतलब – जिसका जितना नाम है उसका उतना दाम है ) फिर Company उनको contact करती हैं। उनको अपनी promo video देती है और उनसे कहती है हमारी video को अपनी page पर डाल कर Promote कर दो, Advertising कर दो।
इस तरह से लोग अपने pages पर companies के products को advertisement करने के काफी अच्छे पैसों की कमाई करते हैं।
Facebook पर आप अपनी post को boost करके अपनी चीज़ों को promote कर सकते हैं, थोड़े पैसे लगते हैं पर उस post को बहुत से लोग देखतें हैं जिससे companies कि काफी अच्छी production, sale बढ़ जाती हैं।
काफी सारे social media के फायदें हैं और इसका नुकसान भी बहुत हैं। बहुत से लोग इसका गलत इस्तेमाल करते हैं। उनका नुकसान भी होता है और पैसे भी बर्बाद करते हैं और साथ ही अपना क़ीमती समय भी बर्बाद करते हैं।
बहुत से लोग social media पर काम कर रहे हैं और इसका लाभ उठा रहे हैं और काफी लोग Influencer और Affiliate partner बनकर इसपे companies के products के साथ अपनी photos और videos को upload करके, company के products को promote करके काफी अच्छे पैसों की कमाई कर रहे हैं।
आज कल तो बिल्कुल जो पढ़ा लिखा भी बंदा नहीं है, जो अशिक्षित, अनपढ़ बंदा है वो भी social media का उपयोग कर रहा है, जिसको कुछ पता भी नहीं है वो भी Facebook चला रहा है YouTube, Whatsapp, Instagram इस्तेमाल करके इसका फायदा उठा रहा है।
ज्यादातर लोग ( 90% ) हैं जो इसपर समय बर्बाद कर रहे हैं कुछ गंदे और गलत काम भी कर रहे हैं मतलब इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं बहुत कम लोग हैं जो इसका सही तरीके से उपयोग कर रहे हैं और social media का लाभ उठा रहे हैं।
अब तो Facebook पर भी YouTube कि तरह videos आने लगी है आप Facebook videos से भी काफी अच्छा knowledge, ideas, intertenment को प्राप्त कर सकते हैं और बहुत कुछ अच्छा सीख सकते हैं।
• YouTub क्या है और Youtube से पैसा कैसे कमाएं –
YouTube दुनियाँ का सबसे बड़ा video social media platform है। यह एक Google का product है। इसे खास करके videos के लिए ही तैयार किया गया है।
इसपे लोग knowledge, information, intertenment वाली videos को देखते हैं और काफी चीजों को सीखते हैं और इसका लाभ उठाते हैं। आपको इस app से काफ़ी कुछ सीखने को मिलती है और काफी मदद भी मिलेगी है।
इसपे भी बहुत से लोग fake video डालकर आपका कीमती समय और data बर्बाद कर रहे हैं। आपको बेकूफ़ बनाकर YouTube का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।
जब से India ( Digital India ) हुआ तब से बहुत सारे YouTube पर online classes, motivational videos, comedy videos, ideas, cooking videos काफी सारे videos हैं जिससे आप बहुत कुछ सिख सकते हैं।
काफी सारे लोग videos बना कर YouTube पर upload कर रहे हैं और बहुत अच्छा पैसे भी कमा रहे हैं। YouTube एक घर बैठे online पैसा कमाने का बहुत ही अच्छा ज़रिया बन गया है।
• WhatsApp क्या है और इसके फ़ायदे क्या हैं –
Whatsapp एक बहुत बड़ा social media platform है। इसका इस्तेमाल पूरे दुनियाँ में किया जाता है। इसपे आप अपने friends, family, girlfriend को बहुत secure way में photos, videos, PDF files और information को share कर सकते हैं।
और groups बनाकर अपने Education, knowledge, business के बारे में information और PDF file आदि share कर सकते हैं। इसपर आप call और live video call से बात भी कर सकते हैं। इसके काफी benefits हैं।
• VK क्या है और VK से पैसा कैसे कमाएं –
VK एक बहुत ही अच्छा social media है। ये लोगों के बीच उतना popular नहीं है। जितना कि facebook और instagram है पर इसका interface facebook और instagram दोनो को मिलाकर बनाया गया है।
ये लगभग facebook से मिलता जुलता है। इसे लगभग facebook के जैसा ही बनाया गया है। इसपे भी आप अन्य social media की तरह बहुत कुछ share कर सकते हैं। आप यहां Influencer Marketing और Affiliate Marketing भी बहुत आसानी से कर सकते हैं।
• Pinterest क्या है और Pinterest से पैसा कैसे कमाएं –
Pinterest एक बहुत ही अच्छा business social media application है। इस application को मुख्य रूप से photos और GIF के लिए तैयार किया गया है।
इसको millions, billions लोगों के बीच अपने website और business को आगे बढ़ाने में काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
इसपे मुख्य रूप से आप अपने products कि फ़ोटो डालतें हैं और अपनी Website को Pinterest account से जोड़ते हैं। आपको अपने website को pinterest account से एक ही बार जोड़ना होता है।
पर आपको post करते वक़्त अपनी फ़ोटो से website को हरेक बार जोड़ना होता है। इसकी माध्यम से आपकी Website पर आसानी से लाखों लोगों का आना – जाना बढ़ जाता है। जिस वजह से आपकी website की traffic काफी अच्छी – ख़ासी बढ़ जाती है।
जिससे आपकी products आसानी से बिकता है। इस application से आपको अपने business और website को आगे बढ़ाने में काफी अच्छी मदद मिलती है।
• Instagram क्या है और Instagram से पैसा कैसे कमाएं –
Instagram एक बहुत बड़ा social media platform है। अब ये Facebook का है मतलब अब इसे Facebook ने खरीद लिया है। ये पूरे दुनियाँ में millions, billions लोगों के बीच काफी ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
इसपे मुख्य रूप से लोग अपनी photos और videos share करते हैं। Photos, videos के जरिये ही लोग अपने knowledge, experience, lifestyles को share करते हैं। जैसे अन्य social media पर followers और likes होते हैं वैसे ही इसपर भी followers और likes होते हैं।
अगर आपके Instagram account पे millions, billions followers हो जाते हैं तब आपको companies contact करती हैं अपने products को promote करने के लिए।
मतलब आप Instagram पर Sponsored और Influencer की bussiness कर सकते हैं और काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। Instagram पर ज़्यादातर लोग किसी company के influencer partner या
affiliate partner बनकर उसके products के साथ अपना फ़ोटो share करते हैं या products का video format में review करके अपने Instagram account पर उस product के link के साथ share करते हैं।
जिससे company के काफी अच्छे – ख़ासे production, sale बढ़ जाते हैं और company से ये लोग काफी अच्छे – ख़ासे पैसों की कमाई करते हैं। 50 हजार से लेकर 10 लाख तक।
• Twitter क्या है और Twitter से पैसे कैसे कमायें –
Twitter एक दुनियाँ का बहुत बड़ा social media platform है। यहाँ मुख्य रूप से लोग अपने thoughts, experience, activities को text और photos, videos के ज़रिये share करते हैं। जैसे अन्य social media applications पर होता है।
यहाँ आप अपनी photo, video को share कर सकते हैं। पर सबसे ज्यादा लोग यहाँ लिख कर ही Tweet करते हैं। यहां पर भी Advertising होती है, यहाँ पर भी आप companies के products को promote कर सकते हैं और काफ़ी अच्छी – ख़ासी पैसों की कमाई कर सकते हैं।
• Blogger और WordPress क्या है इससे पैसे कैसे कमायें –
Blogger और WordPress दुनियाँ का बहुत बड़ा social media platform है। Blogger और WordPress मुख्य रूप से एक website provide करता है जो कि बिल्कुल free होता है। इसपे आप free में एक खूबसूरत website बना सकते हैं।
और अपने जरूरत के हिसाब से आगे चलकर यानी कि भविष्य में आप इसमें बदलाव भी कर सकते हैं। मतलब आप इसका Domain और Hosting ख़रीद सकते हैं। यहाँ आप खुद को promote कर सकते हैं और यहाँ पर आप बहुत अच्छे से affiliate marketing और अपने business को promote कर सकते हैं
और business को बहुत अच्छे से grow कर सकते हैं। इसे Monetize भी कर सकते हैं। Monetize करके Google AdSense के advertisements को अपने blog पर दिखा कर AdSense से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
• Tumblr क्या है? और इससे पैसा कैसे कमाएं –
Tumblr एक American microblogging social media site है। इसका इस्तेमाल blogger की तुलना में बहुत कम किया जाता है। यह एक बहुत छोटा blogging platform है। इसका इस्तेमाल बहुत कम लोग करते हैं।
यहाँ आप कुछ Photos, Videos और Text के ज़रिये अपने experience, knowledge, Ideas, lifestyle को share कर सकते हैं। इसमें post को private करने के भी सुविधा होती है। ये सुविधा आपको WordPress में भी मिलती है।
Tumblr से भी आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। यहाँ पर भी Affiliate Marketing कर सकते हैं। इसे Monetize कर सकते हैं। Monetize करके Google AdSense के advertisements को अपने blog पर दिखा करके
AdSense से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। और यहाँ पर भी आप affiliate marketing और अपने business को promote कर सकते हैं।
• LinkedIn क्या है और LinkedIn से पैसा कैसे कमाएं –
LinkedIn का नाम तो आपलोगों ने जरूर सुना होगा। LinkedIn एक American Business Application और Site है। LinkedIn लोगों के बीच Job Posts के लिए सबसे ज़्यादा जाना जाता है। लोगो का मानना है की LinkedIn Job ढूँढने के लिए बहुत ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
यहाँ Job बहुत आसानी से मिल जाता है। LinkedIn से भी आप बहुत अच्छा पैसा कमाते हैं। LinkedIn को आप Monetize कर सकते हैं और Monetize कर करके बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
LinkedIn professional लोगों का अड्डा भी कहा जाता है। आप देखे होंगे जितने भी professional लोग हैं वो LinkedIn पर ही हैं। बहुत सारी companies हैं जो LinkedIn पर services provide करती है।
यहां पर भी Advertising होती है, LinkedIn को भी आप Monetize करके काफ़ी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। यहाँ पर भी आप affiliate marketing और अपने business, website को promote कर सकते हैं और business को बहुत ही अच्छे से grow कर सकते हैं।
• Quora क्या है और Quora से पैसे कैसे कमाएं –
Quora प्रश्न और उत्तर पूछे जाने वाला एक American website और Application है। यहाँ आप लोगों से किसी भी तरह का प्रश्न पूछ सकते हैं और कोई व्यक्ति आपके प्रश्न का उत्तर दे सकता है।
Quora एक अमेरिकी सवाल-जवाब की वेबसाइट है जहां इंटरनेट उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रश्न पूछे जाते हैं, उनके प्रश्नों के उत्तर दिया जाते हैं।
Quora पर भी बहुत सारे लोग दूसरे Social Media कि तरह अपने lifestyle को photos और text के ज़रिये share करते हैं। इसे मुख्य रूप से Text के लिए बनाया गया है। इसपर भी Advertisement होती हैं।
Quora से भी आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसको Monetize कर सकते हैं और इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं। यहाँ भी आप affiliate marketing और अपने business को promote कर सकते हैं और business को बहुत अच्छे से grow कर सकते हैं।