Home » Smartphone से blogging कैसे करें?

Smartphone से blogging कैसे करें?

Smartphone blogging

Smartphone से blogging कैसे करें?

Smartphone se blogging kaise karein?

Smartphone से पैसा कैसे कमाएं?

Smartphone se paisa kaise kamaye?

बहुत से लोगों कि ये परेशानी होती है कि वो Blogging करना चाहते हैं पर उनके पास किसी प्रकार का साधन नहीं होता है कि वो blogging कर सकें खास करके छोटे गाँव और शहरों में। 

हो सकता है आपको भी ये परेशानी होगी या आप भी इस परेशानी से गुजर रहे हों। लेकिन ऐसा नहीं है – आप अपने blogging career कि शुरुआत अपने घर बैठे एक छोटा Windows या Android Tab और Smartphone से कर सकते हैं।

मेरा एक ऋषभ नाम का दोस्त है उससे मेरी blogging के बारे में बात-चित हुई तो उसने मुझे बताया कि उसका एक हिन्दी blog है। वो भी blogging करता है और उसके blog पर महीने के काफी अच्छे – खासे traffic – 1k से 5k तक आ जाते हैं। 

उसने बताया कि वो अपने blog का post लिखने के लिए अपने Android Smartphone में Hindi Typing Application का इस्तेमाल करता है क्योंकि उसकी Computer Keyboard पर Hindi Typing speed उतनी अच्छी नहीं है। 

वो अपने Smartphone में post लिखने के लिए Notes Application का इस्तेमाल करता है। जिसमें आपको कुछ सुविधाएं उपलब्ध होती हैं जैसे – Photo, Audio या Links आदि को जोड़ सकते हैं।

इस Application से आप अपने Phone में blog कि Content अच्छी तरह से तैयार कर सकते हैं और उसको Copy करके अपने Blogger Application में Paste कर सकते हैं। वो Blogger Application का भी इस्तेमाल करता है अपने blog में Articles और Photos को जोड़ने और सुधारने के लिए।

Windows Tablets :- उसने अपने Blogger Application के बारे में बताया कि आप Blogger App का इस्तेमाल केवल अपने blog के Articles और Photos को updates करने के लिए कर सकते हैं।

अगर आपको अपने blog को सही तरीके से स्थापित करना है तो आपको Laptop इस्तेमाल करना ही होगा। आप चाहे तो अपने Mobile से भी blogger website पर काम कर सकते हैं लेकिन आपको काम करने में काफी परेशानी होगी। इसलिए आपको Laptop इस्तेमाल करना ही होगा।

Blogging करने के लिए आपके पास कोई एक Windows Tab या Laptop होना चाहिए अगर आपके पास नहीं है तो आप अपने दोस्त के घर जाकर उसके Laptop से Blogging कर सकते हैं या फिर 1 या 2 घंटे के लिए समय निकाल कर किसी Cyber Cafe में जाकर Blogging कर सकते हैं।

Mobile :– जब आप बाहर रहते हैं तब आपके पास हर वक़्त laptop नहीं रहता है आपके पास mobile रहता है क्योंकि laptop की तुलना में mobile काफी portable होता है जो कि आप कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं 

और WhatsApp, Facebook, Instagram या फिर Blogging आसानी से चला सकते हैं। जैसे :- आप किसी park या दोस्त के घर गए हों वहाँ आप आसानी से blogging कर सकते हैं।

आप कहीं भी घर से बाहर निकलते हैं तो mobile से आसानी से blogging कर सकते हैं। जब मैं Blogging करना शुरू किया तो मुझे पहले से blogging के बारे में थोड़ी बहुत अच्छी अनुभव थी लेकिन मुझे ऐसा लग रहा था की अगर मैं 

WordPress पर paid वाला blog इस्तेमाल करता हूँ तो मुझे free वाले Google Blogspot से बहुत ज्यादा कुछ मिलेगा और blogspot कि तुलना में WordPress में बहुत ज्यादा कुछ मिलता भी है।

जब मैंने Google के blogspot ( Blogger ) को इस्तेमाल किया तो मुझे free वाले Google Blogspot में भी शुरुवाती blogging करने के लिए काफी अच्छी features देखने को मिली और 

काफी अच्छी blogging करने के अनुभव भी मिले। आपको शुरुवाती blogging करने के लिए blogger का ही प्रयोग करना चाहिए क्योंकि ये गूगल का free product है।

इसमें आपको किसी प्रकार का पैसा नहीं लगता है और इसमें आपकी ब्लॉग बहुत ही सुरक्षित रहती है इसकी सुरक्षा खुद गूगल करता है। इसमें आपको किसी प्रकार का tension नहीं होता है ख़ुद के ब्लॉग को सुरक्षित रखने में। 

लेकिन paid website में अपको काफी सारे features उपलब्ध होता हैं। आप यहाँ WordPress Install करके काफी सारे plugins भी Install कर सकते हैं लेकिन आपकी website की सुरक्षा गूगल नहीं करता है आपको अपने ब्लॉग की सुरक्षा खुद से करना होता है।

WordPress में आप काफी सारे Blog की Theme change कर सकते हैं या Pages बना सकते हैं या फिर SEO को बेहतर बनाने के लिए काफी सारी अच्छी SEO plugins का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

आप अपने Goal के अनुसार pages बना सकते हैं- जैसे कि मैंने Digital Goal चुना और blogging के बारे में articles लिखना शुरू किया। अपने blog पर मैं तरह – तरह के posts लिखें। जैसे :- SEO, Digital Marketing और Keyword Research.

तो ऐसे मैंने बहुत से post लिखें अपने blog पर और pages बनाएँ जिससे मेरे visitors को किसी तरह की परेशानी ना हो और वो अपने targets को आसानी से reading कर सकें।

तो इस तरह से आप अपने Mobile से Blogging कर सकते हैं।

अपने mobile site को customer friendly कैसे बनाएं?

पूरे इंडिया या दुनियां में आपने देखा होगा कि ज्यादातर लोग अपने mobile से ही websites या blogs का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। क्योंकि ये बहुत easy और comfortable होता है, पूरे दुनियां में laptop के तुलना में 80% – 99% लोग हैं जो रोजाना smartphone का इस्तेमाल करते हैं। बाकी 10% – 15% लोग और संस्था हैं जो laptop का इस्तेमाल करते हैं।

Mobile Friendly Website यानी कि जितने खूबसूरत तरीके से आपके laptop पर website दिख रही है बिल्कुल उसी खूबसूरत अंदाज़ में आपके मोबाईल पर भी website दिखनी चाहिए। और visitors को कोई topics पढ़ने या समझने में बहुत आसान और मज़ेदार होना चाहिए।

Scroll to Top