Topics cover in this Content-
Influencer Marketing क्या है?
Influencer program क्या है?
Influencer marketing kya hai?
Influencer program kya hai?
Social Media Marketing क्या है?
What is Social Media Marketing in Hindi?
What is Influencer Partner/Marketing in Hindi?
How to make money from Influencer Partner/Marketing in Hindi?
बहुत से लोग online, internet से पैसा कमाने के बारे में सोंचते हैं। हो सकता है आप भी इस चीज़ के बारे में सोंचते होंगे। पर आपको internet से पैसे कमाने के तरीके मालूम नहीं हैं। घर बैठे online पैसे कमाना खुद में एक बहुत बड़ा हुनर है।
Internet के इस दौर में बहुत से ऐंसे तरीके हैं जिसके उपयोग से आप internet से काफ़ी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। और उन्हीं तरीकों में से एक है Influencer Marketing.
Influencer Partner या Influencer Marketing का नाम तो आपलोगों ने जरूर ही सुना होगा। ये भी आपलोगों ने सुना होगा कि Influencer Partnership को join करके बहुत से लोग काफी अच्छे पैसे कमाते हैं।
और आप इस तरीके को जानने की कोशिश भी किये होंगे। हो सकता है आप Social Media Marketing क्या है और Influencer Partner क्या है इसे जानने के लिए ही इस blog पर आएं हों।
Influencer Partner/Marketing क्या है?
Influencer Partner एक Marketing Field है। इसे आप Influencer partner या Affiliate partner भी कह सकते हैं। जो कि ये लोग मुख्य रूप से social media marketing पर आधारित होते हैं। ये लोग social media के द्वारा marketing को promote करते हैं।
ये लोग एक Ad Network के हिस्सा होते हैं Influencers, Affiliate और Advertisers. इनलोगों का मुख्य रूप से काम होता है companies के products को Promote करना, Sponsored करना या sale करना।
आप social media का नाम तो जरूर ही सुने होंगे और social media का इस्तेमाल भी करते होंगे। पूरी दुनियां social media – Applications और Sites से जुड़ी हुई है तो जाहिर सी बात है कि आप भी कहीं – ना – कहीं social media से जुड़े ही होंगे।
आप facebook या instagram पर बहुत से young और smart लड़कों या लड़कियों को देखे होंगे कि किसी Company के products के साथ photos लेकर या videos में products का review करके और products का इस्तेमाल करके, products के खूबियों को बताते हैं
और Facebook, Instagram, Tweeter, Pinterest, LinkedIn, या फिर Blog, Youtube यानी कि social media पर उस products को Promote करते हैं, Sponsored करते हैं और company से काफी अच्छे – ख़ासे पैसे कमाते हैं।
Influencer Partner का मुख्य रूप से काम होता है companies के products को Sponsored करना, Promote करना। Company के products को promote करने के लिए आपके पास कोई popular
social media accounts होना बहुत जरूरी है। जैसे :- Facebook, Instagram या कोई Blog और इसके साथ आपके social media accounts पर काफी अच्छा 500K (5 Lakhs) – 1M (10 Lakhs) followers और likes होना भी बहुत जरूरी है। जिसपर कम – से – कम रोजाना 10k से 20k लोगों का visits रहना चाहिए।
उसके बाद Companies आपको अपने social media accounts पर products को Promote करने के लिए offer करती है, Sponsored करने के लिए offer करती है। Offer यानी company आपको promote करने के लिए money या commission देती है। इसे Influencer या Affiliate Marketing कहते हैं।
और ये लोग company के products को promote करने के लिए company से 50 हजार से 10 लाख तक कि पैसों कि मांग करते हैं और company इनको अपने Social media accounts पर followers और subscribers के हिसाब से इन्हें पैसे देती है।
Influencer Partner में आपकी कमाई लाखों में होती है। Influencer Partner Companies के products को Promote करने के लिए पूर्ण रूप से Social Media का इस्तेमाल करते हैं। ( Social Media क्या है )
Facebook, Instagram, Tweeter, LinkedIn, YouTube, WordPress पर accounts बनाते हैं और फिर millions, billions – visitors, followers और subscribers लाते हैं। उसके बाद companies के products को अपने pages, websites पर promote करते हैं और काफी अच्छे पैसों कि कमाई करते हैं।
यहाँ आप Top-10 Influencer Programs/Websites को join कर सकते हैं।
How to Join Top-10 Influencer Programs/Websites.
1) Plixxo
2) Influencer.in
3) Mad Influence
4) PulpKey
5) Winkl
6) BrandMentions
7) Eleve Media
8) StarNgage
9) Qoruz
10) Blogmint