Home » Geography Objectives Bihar Board 12th/Intermediate Examination

Geography Objectives Bihar Board 12th/Intermediate Examination

मानव भूगोल : प्रकृति एवं विषय क्षेत्र

• कौन सामाजिक भूगोल का उपक्षेत्र नहीं है?

(A) सैन्य भूगोल

(B) सांस्कृतिक भूगोल

(C) चिकित्सा भूगोल

(D) लिंग भूगोल 

Ans. (C) चिकित्सा भूगोल

• मानव भूगोल का जनक किसे कहा जाता है?

(A) रैटजेल

(B) हैकेल

(C) टॉलमी

(D) स्ट्रेबो

Ans. (A) रैटजेल

• “मानव भूगोल क्रियाशील मानव और अस्थायी पृथ्वी के परिवर्तनशील संबंधों का अध्ययन है।” ये किसने कहा?

(A) रैटजेल

(B) रीटर

(C) टेलर

(D) कुमारी सैम्पल

Ans. (D) कुमारी सैम्पल

• निम्नलिखित में कौन विद्वान मानव भूगोल से संबंधित नहीं है?

(A) बारटेंडर रसेल

(B) रैटजेल

(C) सेंपल

(D) हटिंग्टन

Ans. (A) बारटेंडर रसेल

• ‘सम्भववाद’ अवधारणा में किस घटक को महत्वपूर्ण माना गया है?

(A) मानवीय घटक

(B) प्राकृतिक घटक

(C) दोनों (A) एवं (B)

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C) दोनों (A) एवं (B)

• नव-निश्चयवाद से संबंधित कौन हैं?

(A) रैटजेल

(B) टेलर

(C) हम्बोल्ट

(D) ब्लाश

Ans. (B) टेलर

• निम्नलिखित में से कौन सा भौगोलिक सूचना का स्रोत नहीं है?

(A) प्राचीन मानचित्र

(B) यात्रियों के विवरण

(C) प्राचीन महाकाव्य

(D) चंद्रमा से चट्टानी पदार्थों के नमूने

Ans. (C) प्राचीन महाकाव्य

• निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक भूगोल का वर्णन नहीं करता?

(A) समाकलनात्मक अनुशासन

(B) द्वैधता पर आश्रित

(C) मानव और पर्यावरण के बीच अंतर- संबंधों का अध्ययन

(D) प्रौद्योगिकी के विकास के फलस्वरूप समय में प्रासंगिक नहीं

Ans. (A) समाकलनात्मक अनुशासन

• प्रकृति और मानव भूगोल के बीच पारस्परिक क्रिया का सबसे महत्वपूर्ण कारक कौन है?

(A) समझबूझ

(B) बुद्धिमत्ता

(C) तकनीक

(D) भाईचारा

Ans. (C) तकनीक

• निम्नलिखित में से कौन मानव की मूल आवश्यकता से संबंधित नहीं है?

(A) परिवहन

(B) गृह निर्माण

(C) वस्त्र उद्योग

(D) कृषि

Ans. (A) परिवहन

विश्व जनसंख्या : वितरण घनत्व और वृद्धि

• निम्नलिखित में से भारत में पुरुष प्रवास का प्रमुख कारण कौन-सा है?

(A) शिक्षा

(B) व्यवसाय

(C) विवाह

(D) काम और रोजगार

Ans. (D) काम और रोजगार

• निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र सघन जनसंख्या वाला है?

(A) दक्षिण-पूर्वी एशिया

(B) भूमध्यरेखीय

(C) ध्रुवीय प्रदेश

(D) मरुस्थलीय क्षेत्र

Ans. (A) दक्षिण-पूर्वी एशिया

• जनसंख्या वृद्धि दर सर्वाधिक है-

(A) एशिया में 

(B) अफ्रीका में

(C) उत्तरी अमेरिका में

(D) दक्षिण अमेरिका में

Ans. (B) अफ्रीका में

• उच्च जनसंख्या वृद्धि दर वाला देश है :

(A) स्पेन

(B) रूस

(C) यमन

(D) डेनमार्क

Ans. (C) यमन

• जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाले कारकों में सबसे महत्वपूर्ण कारक कौन-सा है?

(A) स्थलाकृति

(B) प्राकृतिक वनस्पति

(C) मिट्टी

(D) जलवायु

Ans. (A) स्थलाकृति

• किस वर्ष विश्व की मानव जनसंख्या 6 अरब हुई?

(A) 1999

(B) 1975

(C) 1830

(D) 1750

Ans. (A) 1999

• निम्नलिखित में किस देश की जनसंख्या बढ़ने के बदले घटते जा रही है?

(A) लाइबेरिया

(B) लाटविया

(C) डेनमार्क

(D) ओमान

Ans. (D) ओमान

• निम्नलिखित में किस देश की जनसंख्या सबसे अधिक है?

(A) स० रा० अमेरिका

(B) बांग्लादेश

(C) ब्राजील

(D) इंडोनेशिया

Ans. (A) स० रा० अमेरिका

• जनांकिकी संक्रमण सिद्धान्त किसने दिया?

(A) मार्शल 

(B) अमर्त्य सेन

(C) नोएस्टीन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C) नोएस्टीन

• निम्न में से कौन एक जनसंख्या परिवर्त्तन का कारण नहीं है?

(A) जन्म

(B) आवास

(C) प्रवास

(D) मृत्यु

Ans. (B) आवास

• प्रतिकर्ष और अपकर्ष कारक उत्तरदायी है-

(A) प्रवास के लिए

(B) वायु प्रदूषण के लिए

(C) भू-निम्नीकरण के लिए

(D) गंदी बस्तियों के लिए

Ans. (A) प्रवास के लिए

• निम्नलिखित में कौन एक जन-स्थानान्तरण का अपकर्ष कारक नहीं है?

(A) रहन-सहन की अच्छी दशाएँ

(B) रहन-सहन की निम्न दशाएँ

(C) शांति एवं स्थायित्व

(D) अनुकूल जलवायु

Ans. (B) रहन-सहन की निम्न दशाएँ

• सऊदी अरब में किस दिशा के क्षेत्र में सबसे घनी आबादी प्राचीन काल से ही है?

(A) उत्तरी

(B) पूर्वी

(C) पश्चिमी

(D) दक्षिणी

Ans. (C) पश्चिमी

• निम्नलिखित में किस वर्ष के आसपास विकसित और विकासशील देशों में नगरीय जनसंख्या लगभग बराबर थी?

(A) 1970

(B) 2000

(C) 1950

(D) 2007

Ans. (A) 1970

• निम्नलिखित में से कौन-सा एक तथ्य नहीं है?

(A) विश्व जनसंख्या में प्रतिवर्ष 8 करोड़ लोग जुड़ जाते हैं

(B) 5 अरब से 6 अरब तक बढ़ने में जनसंख्या को 100 वर्ष लगे

(C) विगत 500 वर्षों में मानव जनसंख्या 10 गुना से अधिक बढ़ी है

(D) जनांकिकीय संक्रमण की प्रथम अवस्था में जनसंख्या वृद्धि उच्च होती है

Ans. (D) जनांकिकीय संक्रमण की प्रथम अवस्था में जनसंख्या वृद्धि उच्च होती है

• निम्नलिखित में कौन-सा एक विरल जनसंख्या वाला क्षेत्र नहीं है?

(A) अटाकामा

(B) दक्षिण-पूर्वी एशिया

(C) ध्रुवीय प्रदेश

(D) भूमध्यरेखीय प्रदेश

Ans. (B) दक्षिण-पूर्वी एशिया

जनसंख्या संघटन

• निम्नलिखित में से कौन जनसंख्या संघटन का अंग नहीं है?

(A) जनसंख्या का घनत्व

(B) लिंग संरचना 

(C) साक्षरता

(D) आयु संरचना

Ans. (A) जनसंख्या का घनत्व

• निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत सबसे कम है?

(A) यूरोप

(B) ओसेनिया

(C) लैटिन अमेरिका

(D) उत्तरी अमेरिका

Ans. (D) उत्तरी अमेरिका

• निम्नलिखित में किस क्षेत्र में 15 वर्ष से अधिक आयु के साक्षरों का प्रतिशत सबसे अधिक है?

(A) लैटिन अमेरिका और कैरिबियन

(B) चीन को छोड़कर शेष पूर्वी एशिया

(C) पूर्वी यूरोप और स्वतंत्र देशों का राष्ट्रकुल

(D) आर्थिक सहयोग विकास संगठन

Ans. (C) पूर्वी यूरोप और स्वतंत्र देशों का राष्ट्रकुल

• निम्नलिखित में से किसे प्राथमिक आर्थिक व्यवसाय में सम्मिलित नहीं किया जाता है?

(A) मत्स्य पालन

(B) उत्पवन

(C) भंडारण

(D) आखेट

Ans. (C) भंडारण

• निम्नलिखित में से किसने संयुक्त अरब अमीरात के लिंग अनुपात को निम्न किया है?

(A) पुरुष कार्यशील जनसंख्या का चयनित प्रवास

(B) स्त्रियों की निम्न जन्म दर

(C) स्त्रियों का उच्च जन्म दर

(D) पुरुषों की उच्च जन्म दर

Ans. (A) पुरुष कार्यशील जनसंख्या का चयनित प्रवास

मानव विकास

• मानव विकास सूचकांक में विश्व के निम्नलिखित देशों में किसकी कोटि उच्चतम है?

(A) नॉर्वे 

(B) नीदरलैंड

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) स्विट्जरलैंड

Ans.  (A) नॉर्वे

• इनमें से कौन मानव विकास का स्तम्भ है?

(A) सतत पोषणीयता

(B) उत्पादकता

(C) समता

(D) उपर्युक्त सभी

Ans. (D) उपर्युक्त सभी

• इनमें से एक मध्यकालीन नगर है?

(A) आगरा

(B) चंडीगड़

(C) पटना 

(D) सूरत

Ans. (A) आगरा

• मानव विकास सूचकांक (2005) के संदर्भ में विश्व के देशों में भारत की निम्नलिखित में से कौन-सी कोटि थी?

(A) 129

(B) 128

(C) 127

(D) 126

Ans. (C) 127

• विकासशील देशों की जनसंख्या के सामाजिक ढाँचे के विकास एवं आवश्यकताओं की पूर्ति में कौन-से प्रकार के संसाधन सहायक हैं?

(A) वित्तीय

(B) सामाजिक

(C) मानवीय

(D) प्राकृतिक

Ans. (D) प्राकृतिक

• निम्नलिखित में कौन-सा देश विकासशील है?

(A) नाइजीरिया

(B) फ्रांस 

(C) जापान

(D) ऑस्ट्रेलिया

Ans. (A) नाइजीरिया

• निम्नलिखित में कौन मानव विकास का मूलभूत क्षेत्र हैं?

(A) शिक्षा 

(B) स्वास्थ

(C) संसाधन

(D) उपरोक्त सभी

Ans. (D) उपरोक्त सभी

• निम्नलिखित में कौन मानव विकास का स्तंभ नहीं है?

(A) समानता

(B) उत्पादकता

(C) सततता

(D) जनसंख्या

Ans. (D) जनसंख्या

• 2005 की रिपोर्ट के अनुसार विश्व के कितनें देशों में मानव विकास का स्तर (HDI > 0.8) है?

(A) 57

(B) 88

(C) 32

(D) 10

Ans. (A) 57

• निम्नलिखित में कौन-सा देश उच्च मानव विकास वाला नहीं है?

(A) नॉर्वे

(B) जापान

(C) अर्जेंटाइना

(D) मिस्र

Ans. (D) मिस्र

Scroll to Top