Home » Blogging कैसे करें?

Blogging कैसे करें?

Blogging क्या है?

Blogging कैसे करें?

Blogging kya hai?

Blogging kaise kare?

Blogging से पैसा कैसे कमायें?

Blogging se paisa kaise kamaye?

बहुत से लोग online, internet से पैसा कमाने के बारे में सोंचते हैं। हो सकता है आप भी इस चीज़ के बारे में सोंचते होंगे पर आपको internet से पैसे कमाने के तरीके मालूम नहीं हैं। 

Online घर बैठे पैसे कमाना खुद में एक बहुत ही अच्छा और बड़ा हुनर है। Internet के इस दौर में बहुत से ऐंसे तरीके हैं जिसके उपयोग से आप internet से पैसे कमा सकते हैं। और उन्हीं तरीकों में से एक है Blogging.

शायद आपको ये बात पता होगा अगर नहीं है तो मैं आपको बता दूँ की Blogging आज के समय में online पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है। हो सकता है आप इसी वजह से यहां आएं हो। तो चलिये इसको जानते हैं कि Blogging क्या है और Blogging कैसे करें

Blog एक website की तरह होता है लेकिन इसका इस्तेमाल लोग अपने निजी विचारों को लोगों तक पहुचाने के लिए करते है. इसका इस्तेमाल करने वाला रोजाना अपने blog पर कुछ ऐसा प्रकाशित करता है 

जो उससे या उसके blog से सम्बंधित होता है. अगर blog की तुलना website से की जाए तो blog का आकार website से बहुत ही छोटा होता है,

यानी इसे समझने की कोई मुश्किल नहीं होती और कोई किसी प्रकार का भ्रम पैदा नहीं होता इसे समझने में. आप इसे एक तरह की Digital Dairy भी कह सकते हैं. Blog लोगों के बीच में बहुत ही लोकप्रिय रही है

लगभग सभी इसका उपयोग करना पसंद करते है. आप blog को मुफ्त में बना सकते है और बाद में अपनी जरुरत के हिसाब से उसमे बदलाव भी कर सकते हैं।

यानी इसका Domain और Hosting खरीद सकते हैं। निःशुल्क blog में सभी तरह की विशेषताए नहीं मिलती है।WordPress Blog बनाने के लिए सब से ज्यादा प्रयोग किया जाता है। WordPress पर Blog बनाने के लिए आपको पैसे देने पड़ते है।

Expert Blogger कि पहचान –

Blogging के लिए आपको हमेशा तैयार रहना होगा। जैसे किसी company के जॉब में आपको हमेशा नियमित रहना होता है।

• हमेशा articles लिखकर तैयार रखना

• अपने articles को नियमित रूप से date के तहत post या scheduled post करना

• अपने Blog Posts में हमेशा कुछ नया changing करते रहना

• Social Media पर active रहना

• Social Media पर अपने Blog को एक Brand का रूप देना

ये एक expert blogger की पहचान है।

दोस्तो पहले तो हम बात करते हैं Language की। हम किस language में blogging करें – Hindi, English या Hinglish में अगर आप India के रहने वाले हैं तो जाहिर सी बात है कि आप Hindi, English या आप Hinglish भाषा का प्रयोग करना पसंद करेंगे।  

• Hinglish भाषा क्या होता है ? 

Hinglish यानी English और Hindi दोनो भाषाओं को मिला करके लिखा, पढ़ा जाता या बोला जाता है उसे Hinglish भाषा कहते हैं। तो इस तीनों भाषाओं में से कोई एक भाषा या दोनों भाषा में आप blogging करना पसंद करेंगे।

क्योंकि India में ज्यादातर लोगों को यही तीन भाषाएँ अच्छी तरह से आती हैं जिसको वो आसानी से लिख और पढ़ सकते हैं।  जब मैं Blogging करने की सोंच रहा था तब मैं बहुत परेशान हो गया था क्योंकि मेरे पास दो विकल्प थें। 

Hindi और English लेकिन ये कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं थी। मेरे लिए Hindi Language बहुत ही आसान है और मैं Hindi Language को इस्तेमाल करने में बहुत ज्यादा comfortable हूं। तो मैंने Hindi को choose किया और Hindi में Blogging करना शुरू किया।

फिर एक और समस्या सामने आया। मैं Blogging – Laptop से करूं या Smartphone से –

1 – Mobile

2 – Laptop

तो पहले मैं अपने laptop से ही शुरू किया फिर मैंने अपने mobile में Blogger application download किया और उससे मैं blogging करना शुरू कर दिया फिर मैंने देखा कि काफी सारी ऐसी सुविधाएं हैं

जो mobile application में मवजूद नहीं है आपको laptop इस्तेमाल करना ही पड़ेगा। नीचे मैं आपको Mobile और Laptop दोनों के बारे में बताया हूँ वो सब आप Mobile में भी blogger website पर कर सकते हैं लेकिन काफी परेशानी होगी।

Laptop :- जब मैं blogging करने कि सोंच रहा था तब मुझे एक परेशानी महसूस हुई कि मैं Paid Blog इस्तेमाल करूं या Free Blog. क्योंकि मुझे लग रहा था कि paid वाले WordPress blog की तुलना में free वाले Google Blogspot में उतनी facilities नहीं मिलेगी और नहीं मिलती भी है पर ऐसा नहीं हुआ

यहाँ आप सब कुछ बहुत आसानी से कर सकते हैं। जैसे – Blogger के Themes को बदलना या Pages जोड़ना। जैसे माना कि आपका cooking का blog है तो आप अपने blog पर post किये –

बैगन के भरते कैसे बनाएं? 

मोतीचूर के लड्डू कैसे बनाएं? या 

मछली बनाने के तरीके, 

Chiken बनाने के तरीके, 

तुंदूरी कैसे बनायें? 

पुलाव कैसे बनाते हैं? 

या फिर ब्रियानी कैसे बनाते हैं? 

तो आपने यहाँ दो categories में post किए अपने blog पर – 

Vegetarian Or Non-vegetarian आप इसको Vegetarian और Non-vegetarian दो pages में बाँट सकते हैं Vegetarian post को Vegetarian page में और Non-vegetarian post को Non-vegetarian page में।

अपने Smartphone से blogging कैसे करें?

बहुत से लोगों कि ये परेशानी होती है कि वो Blogging करना चाहते हैं पर उनके पास किसी प्रकार का साधन नहीं होता है कि वो blogging कर सकें 

खास करके छोटे गाँव और शहरों में। लेकिन ऐसा नहीं है – आप अपने blogging career कि सफर कि शुरुआत अपने घर बैठे एक छोटे Windows Tab और Smartphone से कर सकते हैं।

मेरा एक ऋषभ नाम का दोस्त है उससे मेरी blogging के बारे में बात-चित हुई तो उसने मुझे बताया कि उसका एक हिन्दी blog है वो भी blogging करता है और उसके blog पर महीने के काफी अच्छे traffic 

1k से 5k तक आ जाते हैं। उसने बताया कि वो अपने blog पर post लिखने के लिए अपने Android Smartphone में Hindi Typing Application का इस्तेमाल करता है

क्योंकि उसकी Computer Keyboard पर Typing speed उतनी अच्छी नहीं है। वो अपने Smartphone में post लिखने के लिए Notes Application का इस्तेमाल करता है जिसमें आपको कुछ सुविधाएं उपलब्ध होती हैं जैसे – Photo, Audio या Links आदि को जोड़ सकते हैं।

जिससे आप अपने Phone में blog कि Content अच्छी तरह से तैयार कर सकते हैं और उसको Copy करके अपने Blogger Application में Paste कर सकते हैं। वो Blogger Application का इस्तेमाल करता है अपने blog में कुछ Articles और Photos को जोड़ने और सुधारने के लिए।

• Windows Tablet और Mobile कि Facilities :-

Windows Tablets :- उसने अपने Blogger Application के बारे में बताया कि आप Blogger App का इस्तेमाल केवल अपने blog के Articles और Photos को updates करने के लिए कर सकते हैं।

अगर आपको अपने blog को सही तरीके से स्थापित करना है तो आपको Laptop इस्तेमाल करना ही होगा। आप चाहे तो अपने Mobile में भी अपने blogger website पर काम कर सकते हैं लेकिन आपको काम करने में काफ़ी – काफ़ी परेशानी होगा। इसलिए आपको Laptop इस्तेमाल करना ही होगा।

Blogging करने के लिए आपके पास कोई एक Windows Tab या Laptop होना चाहिए अगर आपके पास नहीं है तो आप अपने दोस्त के घर जाकर उसके Laptop से Blogging कर सकते हैं या फिर 1 या 2 घंटे के लिए समय निकाल कर किसी Cyber Cafe में जाकर Blogging कर सकते हैं।  

Mobile :– जब आप बाहर रहते हैं तो आपके पास हर वक़्त laptop नहीं रहता है आपके पास mobile रहता है क्योंकि laptop की तुलना में mobile काफी portable होता है आप कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं 

और Social Media का इस्तेमाल यानी WhatsApp, Facebook, Instagram या फिर Blogging  आसानी से कर सकते हैं, जैसे :- आप किसी park में या अपने दोस्त के घर गए हों वहाँ आप आसानी से blogging कर सकते हैं। आप कहीं भी घर से बाहर निकलते हैं तो mobile से आसानी से blogging कर सकते हैं। 

जब मैं Blogging करना शुरू किया तो मुझे पहले से blogging के बारे में थोड़ी बहुत अच्छी अनुभव थी लेकिन मुझे ऐसा लग रहा था की मैं अगर WordPress पर paid वाला blog इस्तेमाल करता हूँ तो मुझे free वाले Google Blogspot कि तुलना में बहुत ज्यादा कुछ मिलेगा और blogspot कि तुलना में WordPress में बहुत ज्यादा कुछ मिलती भी है।

जब मैंने Google का blogspot ( Blogger )  का इस्तेमाल किया तो मुझे free वाले Google Blogspot में भी शुरुवाती blogging करने के लिए काफी अच्छी features देखने को मिली और 

काफी अच्छी blogging करने के अनुभव भी मिले। आपलोगों को शुरुवाती blogging करने के लिए blogger का ही इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि ये गूगल का free product है।

इसमे आपका किसी प्रकार का पैसा नहीं लगता और इसमें आपकी ब्लॉग बहुत ही सुरक्षित रहती है इसकी सुरक्षा खुद गूगल करता है। इसमें आपको किसी प्रकार की tension नहीं होता है आपको अपने ब्लॉग को सुरक्षित रखने में। 

लेकिन paid website में अपको काफी सारे सुविधाएं उपलब्ध होता हैं। जैसे – WordPress, में काफी सारे plugins भी Install कर सकते हैं लेकिन उसकी सुरक्षा गूगल नहीं करता है आपको अपने ब्लॉग की सुरक्षा खुद से करनी होती है।

WordPress में आप काफी सारे Blog की Theme change कर सकते हैं या Pages बना सकते हैं या फिर SEO को बेहतर बनाने के लिए के लिए काफी सारी अच्छी SEO plugins का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपने Goal के अनुसार pages बना सकते हैं- जैसे कि मैंने Digital Goal चुना और blogging के बारे में articles लिखना शुरू किया। 

अपने blog पर मैं तरह – तरह के posts लिखें जैसे :- SEO, 

Digital Marketing, 

Keyword Research, 

Blog पर pages कैसे बनाते हैं? 

तो ऐसे मैंने बहोत से post लिखें अपने blog पर जिससे मेरे visitors को परेशानी ना हो और अपने targets को अच्छी तरह से reading कर सकें।  

Post Setting कैसे करें ?

* Search description – इसमें आप अपने content का वो keyword डालते हैं जो content में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जिस topics पर आपने articles लिखी है। जिससे visitors आपकी blog पर गूगल में keyword search करके आसानी से आ सके।

* Labels – आपका content किस topics पे आधारित है उस topics के नाम को यहाँ डालते हैं।

* Permalink – आप यहाँ अपने blog URL को edit कर सकते हैं।  

* Location – आप किस जगह से अपने blog पर post कर रहे हैं। उस जगह की Location आप यहाँ डालते हैं। जैसे :- Mumbai, Delhi, Patna, Ranchi, Kolkata इत्यादि।

* Published On – यहाँ आप अपने content का  date निर्धारित करके post कर सकते हैं। आप अपने content का date निर्धारित करके scheduled post में रखते हैं। आप एक बार में 5 या 10 content पोस्ट कर सकते हैं और उसको 10 दिन, 1 महीना या 1 साल पर scheduled post में रख कर उसको published कर सकते हैं। और आपका content समय के साथ खुद से published हो जाएगा।  

• Google Blogger ( Blogspot ) पर Pages कैसे बनाते हैं ?

पहले आपको Google Blogger पर जाकर logging करना होगा फिर आपको बाएँ तरफ में 3 lines दिखेगी उसपर click करने के बाद आपको निचे layout दिखेगा उसमे आपको Header, Subscription, Page List ( Top ) देखने को मिलेगा जो आपके blog के लिए बहुत जरूरी है।

Header – इसमें आपका जो blog है उसका नाम लिखते हैं।  

Subscription – ये आपके visitors के लिए बहुत जरूरी होता है, इसको अपने blog पे जरूर लगाना चाहिए क्योंकि आप जो भी अपने blog पर post करते हैं उसका notification आपके visitors के पास चला जाता है बिल्कुल जैसे YouTube में Subscribe bottom होता है।

• Page List ( Top ) – यहाँ आप अपने blog पर pages बनाते हैं। अब आप सोंच रहे होंगे blog पर pages कैसे बनाते हैं?

• अपने blogger के layout में जाइये

• Page List ( Top ) में pages को click कीजिए

• Configure Page List का एक New window खुलेगा उसमे

• Page to show पर जाकर

• Add external links पर click कीजिये

• Page title Or Web address का window खुलेगा Page title में आपको अपने blog पर जिस नाम से आपको page बनाने हैं उसका नाम type करेंगे और

• Web address में आप अपने blog पे SEO के बारे में जितने post लिखें हैं SEO type करके उसे search कीजिये और SEO से सम्बंधित जितने post के results आपके सामने आएंगे उसका जो Web Address यानी URL copy करके यहाँ Web address में past कर दीजिए इससे आपकी Pages create हो जाएगी।

Blogger को दूसरे नये G-mail account पर कैसे Transfer करें ?

आपका एक Blogger Account है। यानी आपका कोई G-mail account blogger से जुड़ा है और वो G-mail account Admin के रूप में है। और आप अपने Blogger में पुराने वाले G-mail account ( Admin ) को बदलकर नई G-mail account को Admin के रूप में जोड़ना चाहते हैं।

उसके लिए आपको सबसे पहले – Blogger Dashboard > Settings > Basics > Permission +Add Author में जाकर अपना नई G-mail account को डालेंगे और Invite Author पर click करेंगे। फिर नई G-mail पर एक Invitation mail आएगा जसे खोलने के बाद Accept Invitation पर click करेंगे उसके बाद

आपका नई G-mail account Author के रूप में हो जाएगा पर आप इसको Admin रखना चाहते हैं तो आपको इसको Author से Admin बनाना होगा। इसके लिए आपको पुराने वाले G-mail को हटा कर नई G-mail को Admin बनाना होगा। तो ऐसे आपका blog नई G-mail account पर transfer हो जाएगा।

Paid Websites Or Free Websites में अंतर –

Hosting क्या है?

1 – Paid

2 – Free  

Free Website – दोस्तों देखा जाए तो free Website बहुत सारी Companies provide करती है जैसे कि –  

Free Websites – 

* Bloggers

* WordPress

* Wix

* Medium

* SquareSpace

* Tumblr

Paid Websites –

* Domain

* Hosting

Tumblr क्या है? 

Tumblr एक American microblogging site है। मतलब यह एक बहुत छोटा blogging platform है। जहाँ आप एक या दो Photos, Videos और छोटे Text के ज़रिये अपने experience, knowledge, Ideas, lifestyle को share कर सकते हैं। 

इसमें post को private करने के भी सुविधा होती है। ये सुविधा WordPress में भी मिलती है। Tumblr से भी आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसे Monetize कर सकते हैं और इसपर Affiliate Marketing करके काफ़ी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Blogger – Free Website में सबसे ज्यादा Blogger प्रसिद्ध है क्यूंकि ये Google का product है इसलिए इसमे Domain – Hosting सबकुछ निःशुल्क मिलता है और इसमे Adsense का approval मिलने में 6 महीने से 1 साल तक लग जाता है। Paid Websites में आपको Domain – Hosting दोनों खरीदना पड़ता है।

Hosting क्या है?

आप अपने blog पर जो भी articles, contents लिखते हैं या अपने content में जो भी Photos, Videos या फिर Music रखते हैं मतलब आप अपने blog पर किसी भी तरह का media, contents का उपयोग करते हैं उसे Hosting कहते हैं।

आप सीधी भाषा मे समझिये की अपने blog पर किसी भी तरह का media store करते हैं उस media को store करने के लिए आपको एक जगह की अव्यश्यकता होती है। उसके लिए आपको Hosting खरीदनी पड़ती है। 

Hosting का मतलब internet storage. पर Blogger Google का free product है तो गूगल आपको सबकुछ free में देता है इसमें आपको कोई Hosting की जरूरत नहीं पड़ती।

Free Websites Or Paid Websites का जो महत्वपूर्ण अन्तर क्या होता है ?

Free Website – इसमे आपको कुछ templates मिलता है और आप उसको design कर सकते हैं, वहाँ पर आप कुछ खास changing नहीं कर सकते और free website है तो इसमें आपको Google का Adsense Approval मिलने में थोड़ी परेशानियाँ होती है 1 महीने से 1 साल लग जाते हैं।

और free website में Google Adsense का जो CPC होता है वो कुछ कम होता है ( 50% ) paid website की तुलना में। इसलिए इसमें आपकी कमाई थोड़ी कम हो जाती है। 

और free website को google में rank करने में थोड़ी समस्याएं भी आती हैं। क्योंकि free website में आपको किसी तरह की SEO से सम्बंधित plugins नहीं मिलती है।

हालांकि आपका काम article लिखना है आप जितनी अच्छी से अच्छी articles लिख सकते हैं, जितनी अच्छे से अच्छे content बना सकते हैं। उतनी अच्छी articles, content बनाने की कोशिश कीजिये आपकी website google में automatic rank हो जाएगी।

Content Is The King इसलिए आप अपने content पर ध्यान दीजिए। Website designing भी जरूरी होती है। क्योंकि website design थोड़ी आकर्षक हो तो visitors आपके website या blog को ज्यादा पासंद करते हैं।   

Paid Website – अगर आप Paid website लेते हैं तो वहाँ पे आप Coding या फिर WordPress installation करके अपनी खुद की हिसाब से अपने website को set-up कर सकते हैं यानी की अच्छे तरह से सज़ा सकते हैं।

इसमें आपको Google का Adsense Approval 24 घंटे या 15 दिन में आसानी से मिल जाता है और इसके अलावा Paid वाले website में बहुत सारी विशेषताएं मिलती है। जैसे – Uniqueness, Reliability, Search Engine Rankings, 

Bandwidth and Storage, Support and Assistance, SEO, Unique Domain Name ( मतलब आपके website का एक बेहतर नाम ), Articles writting, Fast page views, Beautiful Templates / Themes  e.t.c

और paid website में Google Adsense का जो CPC होता है वो कुछ अच्छा होता है free website ( 50% ) की तुलना में ( 70% ) इसलिए आपका कमाई थोड़ा ज्यादा होता है। paid website में आपको बहोत सारे SEO से सम्बंधित plugins मिल जाते हैं जिसको आप अपने blog में install करके अपनी articles को आसानी से google में rank करा सकते हैं।  

Backlinks

आपका ब्लॉग या वेबसाइट paid हो या free अपने ब्लॉग और वेबसाइट में backlinks जरूर लगाना चाहिए। ये आपकी website को google में rank कराने में बहुत मददगार साबित होता है।

Backlink क्या होता है ? और Backlinks कैसे बनाते हैं ?

माना कि आपको tution class करना है और आपके शहर में 2 tution classes हैं – (*A*)  और  (*B*) पर आपको मालूम नहीं है की कौन सी tution class सबसे अच्छी पढ़ाती है। इसके लिए आप अपने दोस्तों या शहर के लोगों से पूछेंगे, तो माना कि आपके आस – पास 10 लोग हैं 

और आपने 10 लोगों से पूछा। 3 व्यक्तियों ने बताया कि A और B दोनों अच्छे पढातें हैं और फिर 7 व्यक्तियों ने बताया B वाला सबसे अच्छा पढ़ाता हैं। तो 10 लोगों ने आपको बताया की दोनों में कौन सा tution class सबसे अच्छा पढ़ाता है।

जीसमें से 3 लोग A – B दोनों शिक्षकों को बताया और 7 लोग B को सबसे अच्छा बताया। तो आप A – B दोनों शिक्षकों के पास जाएंगे या केवल B के पास जाएंगे। जाहिर सी बात है कि आप B के पास पढ़ने जाएंगे। 

क्योंकि B को बताने वाले और पढ़ने वाले विद्यार्थियों कि संख्या बहुत ज्यादा हैं। मतलब बोले तो जिसका जितना नाम है उसका उतना दाम है। और नाम उसी का होता है जिसके अंदर कोई विशेष हुनर होता हैं। 

ऐसे ही बिल्कुल website में backlinks होते हैं। आपकी website पर visitors किसी अच्छे trusted और बड़े websites के माध्यम से आते हैं यानी की आपकी website का URL किसी अच्छे, 

बड़े, trusted websites पर link है और उस website से link को click करके visitors आपकी website पर आते हैं तो उसे backlinks कहते हैं।

backlinks बनाने के लिए, आपको अपने website का URL किसी दूसरे website में जोड़ना होता है। इसके लिए आपको अपने blog का URL किसी दूसरे बड़े website में जोड़ना है तो उस website को आपको एक massege भेजना होता है यानी request करना होता है और वो आपकी blog का URL अपनी website में लिंक कर देता है।

जिससे आपकी blog पर प्रत्येक दिन visitors बढ़ने लगते हैं। उसे backlinks कहते हैं। जिससे आपकी website को SEO में काफी मदद मिलती है और आपकी blog गूगल में आसानी से rank हो जाती है। 

यहाँ पे आपलोगों को warning है कि आपलोग अपने website पर एक दिन में 50 – 100 backlinks कभी मत बनाइयेगा इससे google आपकी website को बंद कर सकता है।

आपलोग एक दिन में अपने website पर 5 से 7 backlinks बना सकते हैं। अगर आप महीने में 20 से 50 backlinks बनाते हैं तो आपको कभी कोई दिक्कत नहीं आएगी। इससे आपकी website हमेशा सुरक्षित रहेगी।

Blogging लोग क्यों करते हैं और आपको क्यों करना चाहिए ?

• You Can Make Money with Blogging ( आप ब्लॉगिंग से पैसा कमा सकते हैं )

• Blogging is Easy ( ब्लॉगिंग करना आसान है )

• Google Loves Blogs ( गूगल ब्लोग्स को पसंद करता है )

• Blogging Makes You a Better Person ( ब्लॉगिंग आपको एक बेहतर व्यक्ति बनाता है )

• Blogging Helps Other People ( ब्लॉगिंग अन्य लोगों की मदद करता है )

• Self-promotion and New Opportunities ( ब्लॉगिंग आपको आत्म-प्रचार और नए अवसर प्रदान करती है )

• Use Blogs To Stay in Touch ( ब्लॉग इस्तेमाल करने से आप समाज के संपर्क में रहते हैं )

• You Can Make World a Better Place ( ब्लॉग से दुनिया को आप एक बेहतर जगह प्रदान करते हैं )

• Blog Can Help To Grow Your Business ( ब्लॉग आपके व्यवसाय को बढ़ाने में मदद करती है )

•  Blogging Helps to Improve Writing and 

• Argumentation Skills (extra) ( ब्लॉगिंग लेखन और सुधार कौशल (अतिरिक्त) में सुधार करने में मदद करता है ) 

Blogs और Websites की  सुरक्षा क्यों जरुरी है ?

दोस्तों पूरे दुनियाँ में Blogs और Websites चलाये जाते हैं। और blogs, websites लोगों के बीच बहोत ही लोकप्रिय रही है जिसके कारण दुनियाँ में इसकी कारोबार प्रत्येक दिन बढ़ती जा रही है। जब से India में Jio आई है जब से India – Digital India हुई है तब से India के लोगों में भी internet पर कारोबार काफी तेज़ी से बढ़ रही हैं।

जैसे :- Blogging करना, blog से affiliate marketing करना, blog पे खुद की study, coaching centers, shops, cooking, companies को promote करना, खुद को promote करना, study से संबंधित blogging करना और विद्यार्थियों को अपने blog द्वारा मदद करना, 

स्वास्थ के बारे में articles लिखना, exercises के बारे में बताना, healthy foods के बारे में बताना। बहुत ऐसे internet पर काम हैं जिसको लोग अच्छे से कर रहे हैं और Adsense, Affiliate आदि से काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं।

पर इसके लिए आपको सुरक्षा भी बहुत जरूरी है। आपको अपने blogs, websites को कैसे सुरक्षित रखनी चाहिए? 

ये आपको अच्छी तरह से मालूम होनी चाहिए। अगर आप अपने blogging को लेकर serious हैं तो आपको अपने contents का 

हमेशा back-up लेना चाहिए क्योंकि आपके blog पर किसी तरह का malware या किसी प्रकार की hacking आदि की समस्या आ भी जाए तो आप आसानी से फिर से अपने blog पर काम शुरू कर सकते हैं।

इसलिए आपको अपने blog में security plugins आदि का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। जिससे आपकी blog, website सुरक्षित रहेगी और लंबे समय तक internet पर run कर सकेगी। जिससे आपकी कमाई भी internet से लम्बे समय तक होती रहेगी।

Scroll to Top