Home » Beginners Blogging कैसे करें?

Beginners Blogging कैसे करें?

Blogging

Beginners Blogging कैसे करें.

How to start beginners Blogging in Hindi.

Free Blog कैसे बनाए.

How to make free Blogs in Hindi.

How to design attractive Blogs in Hindi.

How to design customer friendly Blogs in Hindi.

Blog niches कैसे choose करें।

How to choose blog niches in Hindi.

जानिए भारत सरकार का Social Media Rules 2021.

Know Indian Government Rules On Social Media 2021.

दोस्तों ये जानकारी नए bloggers के लिए बहुत ही लाभदायक है, मददगार है। इसे जानना बहुत ही जरूरी है। ये चीजें आपको blogging में सफलता ( success ) दिला सकती है। इसलिए इसे अच्छे से पूरा पढ़े।

सबसे पहले तो दोस्तों हम जानेंगे Blogging के बारे में – ( Blogging क्या है ) अगर आप जान चुके हैं तो अच्छी बात है अगर नहीं जानते तो आज आपको अच्छी तरह ब्लॉगिंग साइट बनाने और ब्लॉगिंग में सफलता हासिल करने में मदद करेंगे। हम जानेंगे Blogging शुरुआत कैसे करें। शुरुआती Blogging कैसे करें और Free में Blogging कैसे करें? 

दोस्तों सबसे पहले तो बात आती है पैसों की हमें blogging में पैसे लगाना चाहिए या नहीं? मतलब की हमें शुरुआती दौर में Free या Paid blogging करनी चाहिए। मेरे खयाल से शुरुआती दौर में सभी को free blogging ही करनी चाहिए। क्योंकि आप अभी बिल्कुल unexperience blogger रहते हैं या blogging fields में आप पहली बार entry करने जा रहे होते हैं। इस वक़्त आप बिल्कुल नए blogger बनने जा रहे होते हैं और blogging से बिल्कुल अंजान होते हैं।

इसलिए आपको शुरुआती blogging career में free blogging ही start करनी चाहिए। क्योंकि आपको blogging field में शुरुआती दौर में काफ़ी कुछ सीखने को मिलता है और साथ ही आपको blogging में काम करने का एक अच्छा अनुभव ( experience ) भी मिलता है। क्योंकि blogging field में किसी भी bloggers को अनुभव ( experience ) होना बहुत ही जरूरी होता है। 

सबसे पहले तो आप decide कीजिये कि आप blogging किस platforms पर करना चाहते हैं। जैसे कि :- कुछ Blogging Platforms – Blogger, WordPress, Wix, Tumblr, Medium, Squarespace, Weebly, Strikingly e.t.c ये सभी company blog provide करती है। ये एक blogging platforms हैं अगर आप चाहें तो इनका paid version भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इन सभी blogging platforms का paid और free दोनों version available हैं। यहाँ आप अपना free में blog बना सकते हैं और अच्छे पैसे generate कर सकते हैं। हालांकि सबसे ज्यादा लोग free में blogingg करने के लिए या blogging शुरुआत करने के लिए Google का Blogger ही इस्तेमाल करते हैं। 

क्योंकि इसपे blogging करना बहुत ही आसान होता है। और इसपे आपको काफ़ी अच्छा अनुभव ( Experience ) भी मिलता है। Blog बनाने के, Blog create करने के अच्छे platforms के बारे में हम अच्छे तरह से जान चुके हैं। किस blog provider website पर हमें blog create create करना है ये अच्छी तरह हम जान चुके हैं।

आपने blog बना लिए articles भी लिखें आपके blog पर अच्छी traffic नहीं आ रही या traffic नहीं आ रही है। तो अब हम बात करते हैं blog पर traffic लाने कि।

Blog पर आसानी से traffic कैसे लाया जाए? 

How to get traffic easily on own Blog.

दोस्तों blogging में कहा जाता है Content Is The King इसका मतलब सारा खेल आपके Content का है। Blog का राजा Content होता है। आपके blog पर Traffic आने का सारा खेल आपके content पर निर्भर करता है। इसलिए आप अपने Contents पर अच्छी तरह ध्यान दीजिए।

Contents यानी आपका लिखा हुआ Articles, Articles में photos, videos, audios इन सभी चीजों को Contents कहते हैं। आप अपने Articles, Contents पर ध्यान दीजिएगा, आप जितनी अच्छी तरह से Articles लिखियेगा, जिनतनी खुबशुरत तरीके से Content Create कीजिएगा उतनी ही आपके blog पर traffic खुदबखुद ( Automatic ) बढ़ती जाएगी। 

Blog traffic के लिए social media sites या apps भी बहुत मददग़ार साबित होती है। इसलिए अपने blog का account, social media sites या apps पर भी बना के रखिए और हमेशा social media पर active रहिये। इससे आपको अपने blog पर एक अच्छी traffic मिलती है। जिससे आपकी blog या website आसानी से monetize होती है। 

अपने blog को एक अच्छी design दीजिये। जो Customers को देखने में खुबशुरत लगे, पढ़ने में आसान हो, customer friendly हो, Customers को attractive लगे और Customers को आपका blog पढ़ना अच्छा लगे। ये सभी छोटी – छोटी बातें blogging में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रखती है। 

और सबसे important बात blog niches choose करना। अपने blog पर एक fix niche या topic choose कीजिए जिसके बारे में आपको अच्छी तरह से जानकारी हो। उस niche या topic पर आप आसानी से 1000 – 2000 शब्दों में article लिख सकते हैं। और एक खुबशुरत, attractive Content बना सकते हैं।

Guys इससे भी important बात, सबसे ज्यादा जरूरी ( Important ) बात ये सभी लोगों के लिए जानना बहुत ही जरूरी है। भारत सरकार ( Indian Government ) ने 25 – February – गुरुवार – 2021 को social media पर, जितने भी Popular Social Media हैं। उसपर एक नियम ( Rules ) लागू किया है। अगर आप इस नियम का पालन नहीं करते हैं तो आपको जेल हो सकता है। आपको कारावास जाना पड़ सकता है। तो इन Social Media Rules को follow करना अतिआवश्यक है, अनिवार्य है।

जानिए भारत सरकार का Social Media Rules –

ये हैं आपका भारत सरकार का नये Social Media Rules 2021. जो कि social media इस्तेमाल करने वाले जितने भी लोग हैं चाहे वो देखेने वाले हों ( Viewers ) या Post करने वाले हों, या Like, Share, Comments करने वाले हों उन सभी पर ये नियम लागू होता है। जो कि इन नियमों का पालन करना भारत वासीयों के लिए बहुत ही जरूरी होती है। इसे जानना बहुत ही अनिवार्य है।

जानिए भारत सरकार का Social Media Rules / Guidelines –

ये हैं आपका आवश्यक भारत सरकार का Social Media Rules / Guidelines 2021 –

◆  भारतीय सोशल मीडिया और OTT पर नये नियम

◆  भारत सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस

◆  हर महीने देनी होगी रिपोर्ट

1-  सरकार ने आईटी डिजिटल मीडिया ऐथिक्स कोड ( OTT Digital Media Ethics Code ) के दिशानिर्देश जारी किए. आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भारत में कारोबार करने के लिए स्वागत है, लेकिन उन्हें भारत का संविधान और कानून मानना होगा. 

2-  ओटीटी और डिजिटल मीडिया के लिए रजिस्ट्रेशन तथा डिसक्लेमर की जानकारी अनिवार्य. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरह ही डिजिटल प्लेटफॉर्म को भी गलती पर माफी प्रसारित करनी होगी.

3-  अगर किसी यूजर का कंटेट ( Content ) हटाया जा रहा है या उसकी ऐक्सिस ( Access ) रोकी जा रही है तो उसे बताना पड़ेगा कि ऐसा क्यों हुआ. 

4-  सोशल मीडिया को भी मीडिया की तरह ही नियमों का पालन करना होगा, तीन महीने में सोशल मीडिया के नियम लागू होंगे. 

5-  सोशल मीडिया को यूजर्स के अकाउंट का वेरिफिकेशन ( Verification ) कैसे किया जाए इस बात का प्रबंध करना होगा. 

6-  हर छह महीने में शिकायतों और उन पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट देनी होगी. सबसे पहले पोस्ट डालने वाले की जानकारी देनी होगी.

7-  शिकायत के बाद 24 घंटे के अंदर आपत्तिजनक पोस्ट को हटाना होगा. 

8-  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को चीफ कंप्लेन अधिकारी ( Chief Complaint Officer ) की नियुक्ति करनी होगी और नोडल अधिकारी ( Nodal Officer ) की नियुक्ति भी करनी होगी. 

9-  आपत्तिजनक कंटेंट को सबसे पहले किसने पोस्ट या शेयर किया इसकी जानकारी मांगे जाने पर देना होगा. 

10- केंद्र सरकार के नोटिस के 72 घंटे के अंदर उस पर कार्रवाई करनी होगी. 

11- टेक कंपनियों ( Tech Companies ) को शिकायत अधिकारी की नियुक्ति करनी होगी. 

12-  कानूनी एजेंसियों से तालमेल के लिए एक नोडल अधिकारी ( Nodal Officer ) की नियुक्ति करनी होगी. 

13-  कंटेट कहां से शुरु हुआ यह बताना पड़ेगा, फर्स्ट ओरिजिनेटर ( First Originator ) बताना पड़ेगा कि खुराफात कहां से शुरु हुई. 

15-  भारत की संप्रभुता, कानून व्यवस्था, हिंसा आदि के बारे में पहले ट्वीट ( Tweet ) किसने किया, ऐसे अपराध जिनकी सजा पांच साल से अधिक है उनमें बताना पड़ेगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को स्वच्छैकि वैरिफिकेशन ( Self Verification ) यूजर का ऑप्शन देना होगा. 

16-  केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार को पता ही नहीं है कि देश में डिजिटल न्यूज मीडिया प्लेटफॉर्म कितने हैं, ऐसे में सरकार किससे बात करेगी. इसलिए ही सरकार प्लेटफॉर्म की बेसिक जानकारी मांग रही है.

17-  प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म/डिजिटल मीडिया ( OTT platform / Digital Media ) को अपने काम की जानकारी देनी होगी, वो कैसे अपना कंटेंट ( Content ) तैयार करते हैं. इसके बाद सभी को सेल्फ रेगुलेशन ( Self Regulation ) को लागू करना होगा, इसके लिए एक बॉडी बनाई जाएगी जिसे सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज या कोई अन्य व्यक्ति हेड करेंगे.

18-  रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत में व्हाट्सएप के 53 करोड़ ( Whatsapp – 53 Crore) , फेसबुक के यूजर 40 करोड़ ( Facebook – 40 Crore) से अधिक, ट्विटर ( Tweeter – 1 Crore ) पर एक करोड़ से अधिक यूजर हैं. भारत में इनका उपयोग काफी होता है, लेकिन जो चिंताएं जाहिर की जाती हैं उनपर काम करना जरूरी है.

अब कोई भी व्यक्ति का किसी भी प्रकार का content चुरा कर / Copy Paste करके अपने नाम नहीं कर सकते। इसका मतलब आपका content बिल्कुल original आप ही के द्वरा होना चाहिए। ये नियम भारत सरकार द्वारा Social Media पर नया नियम लागू किया गया है।

ये Rules / Guidelines हर bloggers के लिए Experience / Non Experience / Beginners के लिए बहुत ही जरूरी है। अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपका Blogging Career या social media career खत्म हो जायेगा और जेल भी जाना पड़ सकता है। साथ ही ये Public के लिए भी बहुत जरूरी है। 

आपके Blog पर About Us, Contect Us, Privacy Policy का page जरूर होना चाहिए। ये चीजें blog को professional बनाती है। और ये Google का बहुत important rules भी है तभी Google आपके blog को Monetize करेगी वरना नहीं करेगी। इसलिए इन सारे चीजों का होना आपके blog बहुत जरूरी है।

Scroll to Top