Home » Affiliate Marketing कैसे करें?

Affiliate Marketing कैसे करें?

Affiliate Marketing कैसे करें?

Affiliate Marketing क्या है? इससे पैसा कैसे कमाएँ?

Affiliate Marketing kya hai? Isse paisa kaise kamaye?

What is Affiliate Marketing in Hindi?

How to do Affiliate Marketing in Hindi?

How to earn money from Affiliate Marketing in Hindi?

Affiliate marketing

Affiliate Marketing क्या है? इससे पैसा कैसे कमाएं?

Affiate marketing यानी company के products को promote करना, sale करना और commision पाना। वैसे तो online अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है। जैसे कि Advertising ( Google AdSense ), Services provide करना, किसी चीज़ के बारे में बताना ( Online Speaker ) आदि। अब हम जिस तरीके की बात करने जा रहे हैं वह सबसे बढ़िया ज़रिय माना जाता है कमाई का उस तरीके का नाम है Affiliate Marketing.

Affiliate marketer / Affiliate Blogger का काम होता है –

• Company के Products के बारे में अच्छी articles लिखना

• Products के बारे में लोगों को अपने articles के द्वारा अच्छी तरह बताना/समझाना

• लोग products के बारे में जानेंगे

• फिर लोग products को खरीदेंगे

Offline Affiliate Marketing क्या है ?

Affiliate Marketing , Marketing का एक ऐसा तरीका है, जिसमे कोई व्यक्ति अपने ब्लॉग या वेबसाइट के द्वारा, किसी अन्य कंपनी या organization के products को प्रमोट करता है या recommend करता है। इसके बदले में वह कंपनी या आर्गेनाईजेशन उस व्यक्ति को कुछ commission ( % ) देती है।

अलग-अलग products के हिसाब से अलग-अलग commission होती है। यह commission sale का कुछ प्रतिशत हिस्सा होती है या कुछ निश्चित राशी भी। यह products कुछ भी हो सकते हैं, web hosting से लेकर कपड़ों या electronics तक।

आप किसी Company के products को अपने द्वारा बेचते हैं और Company आपको products बेचने के कुछ Commission ( % ) देती है उसे Affiliate marketing कहते हैं। Affiliate marketing यानी company के products को खुद के द्वारा promote करना या sale करना ।

आप अच्छी तरह से समझ लिए होंगे कि Affiliate Marketing क्या है, तो चलिए शुरू करते हैं Affiliate Marketing का ये खूबसूरत सफर जो आपको काफी अच्छा Incomes प्रदान करती है –

Vestige Company – यह company खुद का products बनाती है और यह लोगों को Company में Job के रूप में Join करती है फिर अपने products के बारे में जानकारी देती है। और फिर लोगों को अपना Product बेचने के लिए दे देती है, ये सब Offline होता है, बिल्कुल Online Affiliate Marketing की तरह।

उदाहरण में :- आप दुकान खोलकर बेच सकते हैं या लोगों के घर जाकर Product के खूबियों के बारे में बता कर बेचते हैं। बहुत से लोग Flipkart, Amazon के Affiliate Program को Join कर के Company के Product’s को अपने द्वारा बेचते हैं और Company से काफी अच्छा Commission ( % ) प्राप्त करते हैं। यानी आप Company से काफ़ी अच्छा Profit, Money Earning करते हैं।

Vivo Company – Vivo Company अपने Smartphone को बेचने के लिए किसी लड़के या लड़की को Vivo के कपड़ों के साथ Target और Insentive Base पर किसी Shop पर रखती है। और वो लड़का अपने target के अनुसार जैसे :- माना कि उस लड़के को 1 महीने में 30 Phones बेचने हैं। 

Incentive – Incentive यानी commission हर फ़ोन पर आपको एक मूल्य मिलता है। जब आप महीनें में दिए गए target को पूरा कर लेते हैं तो आपको salary के साथ Incentive भी मिलता है। मतलब किसी company के दिये गए targets के अलावा extra products sale करते हैं तो उसे extra incentive ( Extra commission ) मिलता है। 

Bank Employee – आपने देखा होगा Bank के जो Employee होते हैं वो लोगों के घर – घर जा कर भी bank account खोलते हैं और उनको Bank खाता खोलने के लिए कुछ % commission देता है। ये एक offline Affiliate Marketing होता है।

LIC Agent – LIC agent लोगों घर जाते हैं और LIC के policies बेचते हैं और वो जितनी policies बेचते हैं उनको उतनी salary + commission मिलती है। इसको offline Affiliate Marketing कहते हैं।

Ice Cream Company – एक Company में Ice Cream बनकर तैयार हो रही है यानी Ice Cream की उत्पादन हो रही है और उत्पादन होने के बाद Company ने अपने workers को एक ठेले Ice Cream बेचने को देता है। और बेचने वाले से कहता है अगर तुम 15 Ice Cream बेचोगे तो मैं 35 रुपये दूँगा यानी की तुम जितने Ice Cream बेचोगे तुम्हारी उतनी Commission ( % ) बनेगी। इसको offline affiliate marketing कहते हैं।

Online Affiliate Marketing या Affiliate Marketing क्या है और कैसे करते हैं ?

Affiliate Marketing यानी यह एक तरह का Marketing Field है जिसमें किसी दुकान या Company के products को खुद के द्वारा लोग, मुहल्ले, गांव या शहरों में बेचा जाता है। उसे affiliate marketing कहते हैं।

आप घर बैठे internet से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए Affiliate Marketing काफी अच्छा विकल्प है। Affiliate Marketing घर बैठे online पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है। Affiliate Marketing यानी Company के Product को ख़ुद के द्वारा बेच कर Company को Profit दिलाना और खुद को Company से Profit पाना।

अब आप सोच रहे होंगे Affiliate Marketing कहाँ और कैसे करें –

इसके लिए आपको एक अच्छी Blog, Website या Social media account बनानी होगी जिसपे कम से कम रोज़ाना 500 से 1000 लोगों का Visits रहना चाहिए। जिसपे आप Products के बारे में अच्छी Article लिख कर, Product का Review करके यानी लोगों को Products के बारे में अच्छी तरह से समझा कर Products का photo, videos और Link share कर सकते हैं।

जिससे आपके Blog, Website या Social media पर आने वाले लोग ( Visitors ) देखेंगे, पढ़ेंगे, जानेंगे और फिर खरीदेंगे। इस तरह आप Products को असानी से बेच सकेंगे और आप अच्छी पैसो की कमाई भी कर सकेंगे।

Online Affiliate Marketing के लिए आपके पास क्या – क्या होना जरूरी है –

• Your own blog articles

• Social Media Channels

• Email Newsletter

• YouTube Videos and Description

• Website Banners

• Paid Ads

• Quora Answers

• Facebook Groups

• Pinterest Creatives

• Email Signatures

• Commenting Across The Web, including blogs, videos, forums, etc.

कुछ Company के Online Affiliate Program को आप Join कर सकते हैं —

1) Amazon Associates

2) BIGROCK Affiliate

3) Komli

4) DGM India

5) MakeMyTrip Affiliate

6) GoDaddy Affiliate

7) vCommission

8) Optimise

9) NearBuy Affiliate

10) HostGator Affiliate

11) PayOOm Affiliate

12) eBay Affiliate

13) Sportskeeda Affiliate Program

Scroll to Top