प्राथमिक क्रियाएँ
• निम्नलिखित में कौन-सा खाद्द फसल है?
(A) गन्ना
(B) मक्का
(C) चुकन्दर
(D) कॉफी
Ans. (B) मक्का
• निम्नलिखित में कौन-सा भू-उपयोग संवर्ग नहीं है?
(A) सीमांत भूमि
(B) कृषि योग्य व्यर्थ भूमि
(C) निवल बोया क्षेत्र
(D) परती भूमि
Ans. (A) सीमांत भूमि
• खट्टे रसदार फलों की कृषि संबंधित है-
(A) सघन कृषि से
(B) रोपण कृषि से
(C) मिश्रित कृषि से
(D) भूमध्यसागरीय कृषि से
Ans. (D) भूमध्यसागरीय कृषि से
• निम्नलिखित में से कौन-सी रोपण फसल नहीं है?
(A) गन्ना
(B) रबर
(C) चावल
(D) चाय
Ans. (C) चावल
• सहकारी कृषि अधिक सफल रही है-
(A) नीदरलैंड में
(B) भारत में
(C) डेनमार्क में
(D) रूस में
Ans. (C) डेनमार्क में
• यूरोपवासियों द्वारा अपने उपनिवेशों में किस प्रकार की कृषि का विकास किया गया था?
(A) मिश्रित कृषि
(B) रोपण कृषि
(C) मिल्पा
(D) अंगूर की खेती
Ans. (B) रोपण कृषि
• निम्न में से कौन सी एकल कृषि नहीं है?
(A) देरी कृषि
(B) रोपण कृषि
(C) मिश्रित कृषि
(D) वाणिज्य अनाज कृषि
Ans. (C) मिश्रित कृषि
• निम्न प्रदेशों में से किसमें विस्तृत वाणिज्य अनाज कृषि नहीं कि जाती है?
(A) आमेजन बेसिन
(B) यूरोपीय स्टैपीज क्षेत्र
(C) अर्जेंटाइना के पंपास क्षेत्र
(D) अमेरिका एवं कनाडा के प्रेयरी क्षेत्र
Ans. (A) आमेजन बेसिन
• निम्न में से कौन से देशों में गेहूँ व चावल की अधिक उत्पादकता की किस्में विकसित की गई थी?
(A) जापान तथा ऑस्ट्रेलिया
(B) मैक्सिको तथा फिलीपींस
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका तथा जापान
(D) मैक्सिको तथा सिंगापुर
Ans. (B) मैक्सिको तथा फिलीपींस
• शुष्क कृषि क्षेत्र में निम्न में से कौन-सी फसल नहीं बोई जाती?
(A) गन्ना
(B) रागी
(C) ज्वार
(D) मूँगफली
Ans. (A) गन्ना
• निम्नलिखित में कौन कृषि आधारित उत्पादकता नहीं है?
(A) कॉफी
(B) चीनी
(C) नमक
(D) चाय
Ans. (C) नमक
• ब्राजील के कॉफी बागान को क्या कहा जाता है?
(A) फेजेण्डा
(B) एजेण्डा
(C) लदांग
(D) मिल्पा
Ans. (A) फेजेण्डा
• निम्न में से कौन-सी रोपण फसल नहीं है?
(A) रबर
(B) गेहूँ
(C) गन्ना
(D) कॉफी
Ans. (B) गेहूँ
• गेहूँ के खेती के आदर्श तापमान कितना होना चाहिए?
(A) 20℃-30℃
(B) 10℃-20℃
(C) 5℃-10℃
(D) 30℃-40℃
Ans. (B) 10℃-20℃
• आज विश्व में लगभग कितने लोगों का भरण-पोषण चलवासी पशुचारण पर निर्भर है?
(A) 3 करोड़
(B) 1 करोड़
(C) 2 करोड़
(D) 5 करोड़
Ans. (C) 2 करोड़
• चावल/धान की खेती संबंधित है
(A) रोपण कृषि से
(B) गहन निर्वाहन कृषि से
(C) भूमध्यसागरीय कृषि से
(D) ट्रक कृषि से
Ans. (B) गहन निर्वाहन कृषि से
• रबर का सबसे बड़ा निर्यातक देश कौन है?
(A) मलेशिया
(B) रूस
(C) जापान
(D) अमेरिका
Ans. (A) मलेशिया
• कृषि के अंतर्गत हम इनमें से किसे लेते हैं?
(A) मत्स्योपदन
(B) फसलोत्पादन
(C) पशुपालन
(D) इनमें सभी
Ans. (D) इनमें सभी
• कृषि के लिए इनमें से कौन सबसे अधिक उपयुक्त है?
(A) उच्च पठार
(B) मैदान
(C) पर्वतीय ढाल
(D) वर्षभर वर्षा के क्षेत्र
Ans. (B) मैदान
• कृषि-निर्धारण में किस कारक का भारत में जबरदस्त हाथ होता है?
(A) वर्षा
(B) भूमि
(C) मिट्टी
(D) रासायनिक खाद्द का उपयोग
Ans. (A) वर्षा
• किस फसल की खेती में बुआई के समय कम तापमान चाहिए?
(A) जूट
(B) गेहूँ
(C) धान
(D) कपास
Ans. (B) गेहूँ
• किस फसल की खेती पहाड़ी ढालों पर ही कि जाती है?
(A) कपास
(B) चाय
(C) जूट
(D) गन्ना
Ans. (B) चाय
• चाय का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) श्रीलंका
(D) म्यांमार
Ans. (A) भारत
द्वितीयक क्रियाएँ
• निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग दूसरे उद्योगों के लिए कच्चा माल तैयार करता है?
(A) आधारभूत उद्योग
(B) कुटीर उद्योग
(C) लघु उद्योग
(D) स्वच्छंद उद्योग
Ans. (B) कुटीर उद्योग
• निम्न में से कौन-सा एक जोड़ा सही मेल खाता है?
(A) स्वचालित वाहन उद्योग …….. लॉस एंजिल्स
(B) वायुयान निर्माण उद्योग …….. फ्लोरेंस
(C) पोत निर्माण उद्योग …….. लुसाका
(D) लौह-इस्पात उद्योग ……… पिट्सबर्ग
Ans. (D) लौह-इस्पात उद्योग ……… पिट्सबर्ग
• निम्नलिखित में कौन औधोगिक अवस्थापना का प्रमुख कारक नहीं है?
(A) जनसंख्या घनत्व
(B) बाजार
(C) ऊर्जा
(D) पूँजी
Ans. (D) पूँजी
• निम्नलिखित क्रिया-कलापों में से कौन-सा एक द्वितीयक सेक्टर का क्रियाकलाप नहीं है?
(A) मछली पकड़ना
(B) वस्त्र निर्माण
(C) टोकरी बुनना
(D) इस्पात प्रगलन
Ans. (A) मछली पकड़ना
• चॉकलेट में कौन-सा पदार्थ उपयोग होता है?
(A) कहवा
(B) गन्ना
(C) चुकन्दर
(D) कोको
Ans. (D) कोको
• निम्नलिखित में से कौन-सा एक द्वितीयक सेक्टर का क्रियाकलाप है?
(A) कृषि
(B) मछली पकड़ना
(C) टोकरी बुनना
(D) वानिकी
Ans. (C) टोकरी बुनना
• निम्न में से कौन-सा एक जोड़ा सही मेल खाता है?
(A) लौह-इस्पात उद्योग- अहमदाबाद
(B) सूती वस्त्र उद्योग- जमशेदपुर
(C) चीनी उद्योग- बरौनी
(D) पेट्रो रसायन उद्योग- मुम्बई
Ans. (D) पेट्रो रसायन उद्योग- मुम्बई
तृतीयक और चतुर्थ क्रियाकलाप
• निम्नलिखित में कौन तृतीय आर्थिक क्रियाकलाप हैं?
(A) बुनाई
(B) व्यापार
(C) खेती
(D) आखेट
Ans. (B) व्यापार
• निम्नलिखित क्रियाकलापों में किसमें उच्च स्तरीय अन्वेषण सम्मिलित किये जाते हैं?
(A) द्वितीयक क्रियाकलाप
(B) प्राथमिक क्रियाकलाप
(C) चतुर्थ क्रियाकलाप
(D) पंचम क्रियाकलाप
Ans. (D) पंचम क्रियाकलाप
• निम्नलिखित दक्षिण अमेरिकी देशों में कौन ओपेक (OPEC) का सदस्य है?
(A) पेरू
(B) ब्राजील
(C) चिली
(D) वेनेजुएला
Ans. (D) वेनेजुएला
• विश्व का सबसे बड़ा तृतीयक क्रियाकलाप कौन-सा है?
(A) शिक्षण
(B) गायन
(C) पर्यटन
(D) खनन
Ans. (A) शिक्षण
• निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सत्य नहीं है?
(A) बह्यस्रोतन दक्षता को बढ़ाना है और लागतों को घटाना है
(B) बी० पी० ओज के पास के० पी० ओज की तुलना में बेहतर व्याववसायिक अवसर होते हैं
(C) कभी-कभार अभियांत्रिकी और विनिर्माण कार्यों की भी बह्यस्रोतन की जाती है
(D) कामों के बह्यस्रोतन करने वाले देशों में काम की तलाश करने वालों में असंतोष पाया जाता है
Ans. (B) बी० पी० ओज के पास के० पी० ओज की तुलना में बेहतर व्याववसायिक अवसर होते हैं
परिवहन एवं संचार
• निम्न में से किस अर्थव्यवस्था में उत्पादन का स्वामित्व व्यक्तिगत होता है?
(A) पूँजीवादी
(B) समाजवादी
(C) मिश्रित
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A) पूँजीवादी
• ट्रान्स महाद्वीपीय स्टुअर्ट महामार्ग जोड़ता है-
(A) चेंगडू को ल्हासा से
(B) वैंकूवर को सेंट जॉन्स से
(C) डार्विन को मेलबर्न से
(D) एडमोन्टन को एनकोरेज से
Ans. (C) डार्विन को मेलबर्न से
• पनामा नहर जोड़ती है-
(A) कैरिबियन सागर को मैक्सिको की खाड़ी से
(B) प्रशान्त महासागर को अटलांटिक महासागर से
(C) अटलांटिक महासागर को हिन्द महासागर से
(D) प्रशान्त महासागर को हिन्द महासागर से
Ans. (A) कैरिबियन सागर को मैक्सिको की खाड़ी से
• महामार्गों का निर्माण सबसे पहले किस देश में हुआ था?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) अमेरिका
(D) ब्रिटेन
Ans. (B) जर्मनी
• बिग इंच संबंधित है :
(A) पाइपलाइन से
(B) वायु मार्ग से
(C) रेल मार्ग से
(D) सड़क मार्ग से
Ans. (A) पाइपलाइन से
• संदेशों का आदान-प्रदान कहलाता है
(A) दूर संचार
(B) परिवहन
(C) वक्त
(D) संचार
Ans. (D) संचार
• चैनल टनल जोड़ता है-
(A) पेरिस-लंदन
(B) लंदन-बर्लिन
(C) बर्लिन-पेरिस
(D) बार्सिलोना-बर्लिन
Ans. (A) पेरिस-लंदन
• बृहद ट्रंक मार्ग होकर जाता है-
(A) दक्षिण अटलांटिक महासागर से होकर
(B) भूमध्य सागर हिन्द महासागर से होकर
(C) उत्तर अटलांटिक महासागर से होकर
(D) उत्तर प्रशांत महासागर से होकर
Ans. (C) उत्तर अटलांटिक महासागर से होकर
• उत्तर अटलांटिक मार्ग जोड़ता है
(A) उत्तर अमेरिका को यूरोप से
(B) उत्तर अमेरिका को अफ्रीका से
(C) यूरोप को एशिया से
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A) उत्तर अमेरिका को यूरोप से
• स्वेज नहर जोड़ती है-
(A) भूमध्य सागर को हिन्द महासागर से
(B) भूमध्य सागर को लाल सागर से
(C) अटलांटिक महासागर को प्रशांत महासागर से
(D) भूमध्य सागर को आर्कटिक महासागर से
Ans. (B) भूमध्य सागर को लाल सागर से
• राइन जलमार्ग जोड़ती है :
(A) बेल्जियम-स्पेन
(B) इटली-स्पेन
(C) इंग्लैंड-जर्मनी
(D) जर्मनी-नीदरलैंड
Ans. (D) जर्मनी-नीदरलैंड
• पनामा नहर जोड़ता है, पनामा नगर को
(A) पोर्ट सईद से
(B) कोलोन से
(C) लाल सागर से
(D) हिनोलूलू से
Ans. (B) कोलोन से
• विश्व का सबसे लंबा झील जलमार्ग कौन है?
(A) स्वेज जलमार्ग
(B) वोल्गा जलमार्ग
(C) डेन्यूब जलमार्ग
(D) ग्रेट लेक्स-सेंट लारेंस जलमार्ग
Ans. (D) ग्रेट लेक्स-सेंट लारेंस जलमार्ग
• इंटरनेट पर किस देश का स्वामित्व है?
(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) ब्रिटेन
(D) किसी का नहीं
Ans. (D) किसी का नहीं
• इनमें से किन दो देशों के बीच गैस पाइपलाइन बनाने पर विचार हो रहा है?
(A) भारत-रूस
(B) बांग्लादेश-म्यांमार
(C) ईरान-भारत
(D) ब्रिटेन-डेनमार्क
Ans. (C) ईरान-भारत