वैसे तो आज के इस इंटरनेट के भाग-दौड़ में Online पैसा कमाने के बहुत से तरीके आपके सामने मौजूद हैं। और हो सकता है आप इन तरीकों को जानते भी होंगे अगर नहीं जानते हैं तो क्या मालूम आप इन्हीं तरीकों को जानने के लिए ही यहां आंए हों।
Affiliate Marketing और Influence Marketing में क्या अंतर है?
What Difference Between Affiliate Marketing and Influence Marketing.
Affiliate Marketing और Influence Marketing से पैसा कैसे कमायें.
How to earn money from Affiliate Marketing and Influence Marketing In Hindi.
Affiliate Marketing क्या है- Affiliate Marketing यानी – Shopping Companies के द्वारा बनाया गया एक system है। जिसमें Companies के products को promote करने के लिए Company के द्वारा आपको हर एक products का code provide किया जाता है। और उस code को copy करके आप अपने Blog, Website, YouTube, Facebook, Twitter, Instagram या और भी अन्य Social Media Platforms पर paste करके products को बेचा जाता है। और Companies अपने products के अनुसार आपको कुछ commission (%) प्रदान करती है। उसे Affiliate Marketing कहते हैं
जैसे:- आप बहुत से Companies के Affiliate Programs को यहाँ join कर सकते हैं। और बहुत अच्छे पैसों की कमाई कर सकते हैं।
How many companies paying high rates (%) affiliate programs in India.
Today’s you can join these many Companies Affiliates Programs in India and Earn Big money.
Top 30 Highest Paying Affiliate Programs In India. These Affiliate Programs Paying Highest Rates (%) For Beginners in India.
★ Amazon Associates/Affiliate
★ Flipkart Affiliate
★ Snapdeal Affiliate
★ Myntra Fashion Affiliate
★ Jobong Affiliate
★ Ajio Shopping Affiliate
★ Paytm Mall Affiliate
★ Lenskart Affiliate
★ Coolwinks Affiliate
★ Yatra.com Affiliate
★ MakeMyTrip Affiliate
★ Goibibo Affiliate
★ OYO Hotels Affiliate
★ Trivago Affiliate
★ GoDaddy Affiliate
★ Hostinger Affiliate
★ HostGator Affiliate
★ Bluehost Affiliate
★ Netmeds Affiliate
★ BIGROCK Affiliate
★ Komli Affiliate
★ DGM India Affiliate
★ vCommission Affiliate
★ Optimise Affiliate
★ NearBuy Affiliate
★ PayOOm Affiliate
★ eBay Affiliate
★ Cuelinks Affiliate
★ INR Deals Affiliate
★ Sportskeeda Affiliate Program
Influencer Marketing क्या है- Influencer Marketing यानी – Shopping Companies के द्वारा बनाया गया एक system है। जिसमें Companies के products बेचने के लिए आप ख़ुद के द्वारा अपने Social Media Accounts पर Products को promote करते हैं। Promote करने के लिए आपके पास कोई भी popular social media apps/sites पर account होना चाहिए।
और आपका वो account बहुत ही famous होना चाहिए एक brand के रूप में होना चाहिए यानी आपके account पर 500K – 1M – 2M Followers होना चाहिए। जिसपे आप company के products को video format में अच्छी तरह review करके या अपने साथ products का photos लेकर उसके ख़ूबियों बारे में अच्छी articles लिखकर, details लिखकर company के products को promotes करते हैं। उसे Influence Marketing कहते हैं।
आप बहुत से Influences Marketing Platforms को में India में join कर सकते हैं-
Top Best Influence Marketing Platforms For Beginners in India-
Top Best Influence Marketing Platforms Paying High Price in India-
1) Plixxo
2) Influencer.in
3) Mad Influence
4) PulpKey
5) Winkl
6) BrandMentions
7) Eleve Media
8) StarNgage
9) Qoruz
10) Blogmint
11) OPA
Online Internet से पैसा कैसे कमाएं?
Internet के इस दौड़ में online पैसे कमाने के तरीकों के बारे में आप थोड़ी – बहुत तो जानते ही होंगे। जैसे :- Affiliate Marketing, Influencer Marketing, Social Media Marketing, YouTube, Blogging. इत्यादि।
पर हम बात कर रहे हैं Affiliate Marketing और Influencer Marketing की, इन दिनों में क्या अंतर है? इन दोनों के नाम से ही आपको पता चल गया होगा कि ये एक तरह का Marketing Field है।
इसमें कोई व्यक्ति किसी Company के products को अपने website, blog या social media के द्वारा public या market में promote करता है, sponsored करता है। जिसके माध्यम से Company के products काफ़ी लोगों के बीच पहुंचता है और Company की अच्छी – खासी sales और productions बढ़ जाता है।
Affiliate Marketing और Influencer Marketing ऑनलाइन इंटरनेट से पैसा कमाने का बहुत ही अच्छा और बड़ा जरिया माना जाता है। आप यहां घर बैठे लाखों रुपए बहुत आसानी से कमा सकते हैं। Affiliate और Influencer Marketing पूर्ण रूप से Social Media पर आधारित होती है। मतलब आप Social Media के ज़रिए बहुत आसानी से Affiliate Marketing या Influence Marketing करते हैं। Social Media Marketing के ज़रिए आप काफ़ी अच्छा पैसा कमाते हैं।
Affiliate Marketing और Influencer Marketing में अंतर –
Affiliate Marketing
Affiliate Marketing यानी यह एक तरह का Marketing Field है जिसमें कोई व्यक्ति online Company के products को खुद के द्वारा अपने blogs, websites या social media पर बेचता है। उसे affiliate marketing कहते हैं।
आप घर बैठे internet से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए Affiliate Marketing काफी अच्छा विकल्प है। Affiliate Marketing घर बैठे online पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है। Affiliate Marketing यानी Company के Product को ख़ुद के द्वारा बेच कर Company को Profit दिलाना और खुद को Company से Profit पाना।
अब आप सोच रहे होंगे Affiliate Marketing कहाँ और कैसे करें –
इसके लिए आपको एक अच्छी Blog या Website बनानी होगी जिसपे कम से कम रोजाना 500 से 1000 लोगों का Visits रहना चाहिए। जिसपे आप Products के बारे में अच्छी Article लिख कर, Product का Review करके यानी लोगों को Products के बारे में अच्छी तरह से समझा कर photo, videos के साथ उस Products का Link share कर सकते हैं, जिससे आपके Blog या Website पर आने वाले लोग देखेंगे, पढ़ेंगे, जानेंगे और फिर खरीदेंगे। इस तरह से आप Products को असानी से बेच सकेंगे और आप अच्छी – खासी पैसों की कमाई भी कर सकेंगे।
Affiliate Marketing के लिए आपके पास क्या – क्या होना जरूरी है –
• Your own blog articles
• Social Media Channels
• Email Newsletter
• YouTube Videos and Description
• Website Banners
• Paid Ads
• Quora Answers
• Facebook Groups
• Pinterest Creatives
• Email Signatures
• Commenting Across The Web, including blogs, videos, forums, etc.
आप बहुत से Companies के Affiliate Programs को यहाँ join कर सकते हैं। और बहुत अच्छे पैसों की कमाई कर सकते हैं।
How many companies provides high rates (%) affiliate programs in India.
Today’s you can join these many Companies Affiliates Programs in India and Earn Big money.
Top 30 Highest Paying Affiliate Programs In India 2021. These Affiliate Programs Paying Highest Rates (%) For Beginners in India.
★ Amazon Associates/Affiliate
★ Flipkart Affiliate
★ Snapdeal Affiliate
★ Myntra Fashion Affiliate
★ Jobong Affiliate
★ Ajio Shopping Affiliate
★ Paytm Mall Affiliate
★ Lenskart Affiliate
★ Coolwinks Affiliate
★ Yatra.com Affiliate
★ MakeMyTrip Affiliate
★ Goibibo Affiliate
★ OYO Hotels Affiliate
★ Trivago Affiliate
★ GoDaddy Affiliate
★ Hostinger Affiliate
★ HostGator Affiliate
★ Bluehost Affiliate
★ Netmeds Affiliate
★ BIGROCK Affiliate
★ Komli Affiliate
★ DGM India Affiliate
★ vCommission Affiliate
★ Optimise Affiliate
★ NearBuy Affiliate
★ PayOOm Affiliate
★ eBay Affiliate
★ Cuelinks Affiliate
★ INR Deals Affiliate
★ Sportskeeda Affiliate Program
Influencer Marketing / Social Media Marketing
Internet के इस दौर में बहुत से ऐंसे तरीके हैं जिसके उपयोग से आप internet से काफ़ी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। और उन्हीं तरीकों में से एक है Influencer Marketing.
Influencer Partner और Influencer Marketing का नाम तो आपने सुना ही होगा। आपलोगों ने ये भी सुना होगा कि Influencer Partnership को join करके बहुत से लोग काफी अच्छे पैसे कमाते हैं। और आप इस तरीके को जानने की कोशिश भी किये होंगे। Influencer Partner एक Marketing Field है। इसे आप Influencer partner या Affiliate partner भी कह सकते हैं। जो कि ये लोग मुख्य रूप से social media marketing पर आधारित होते हैं।
ये लोग social media के द्वारा marketing को promote करते हैं। Influencers, Affiliate और Advertisers ये लोग एक Ad Network के हिस्सा होते हैं। इनलोगों का मुख्य रूप से काम होता है companies के products को Promote करना, Sponsored करना और sale करना। आप social media का नाम तो जरूर ही सुने होंगे और social media का इस्तेमाल करते भी होंगे।
पूरी दुनियां social media – Applications और Sites से जुड़ी हुई है तो जाहिर सी बात है कि आप भी कहीं – ना – कहीं social media से जुड़े ही होंगे। आप facebook या instagram पर बहुत से young और smart लड़के या लड़कियों को देखे होंगे कि किसी Company के products के साथ अपनी photos या videos में products का review करके और products का इस्तेमाल करके, products के खूबियों को बताते हैं
और Facebook, Instagram, Tweeter, Pinterest, LinkedIn, या फिर Blog, Youtube यानी कि social media पर उस products को Promote करते हैं, Sponsored करते हैं और company से काफी अच्छे – ख़ासे पैसे कमाते हैं। Influencer Partner का मुख्य रूप से काम होता है companies के products को Sponsored करना, Promote करना। Company के products को promote करने के लिए आपके पास कोई popular
social media accounts होना जरूरी है। जैसे :- Facebook, Instagram, Blog और इसके साथ आपके social media accounts पर काफी अच्छा followers और likes होना भी जरूरी है। जिसपर कम – से – कम रोजाना 1000 से 2000 लोगों का visits रहना चाहिए। उसके बाद Companies आपको अपने social media accounts पर products को Promote करने के लिए offer करती है, Sponsored करने के लिए offer करती है। Offer यानी company आपको promote करने के लिए पैसे देती है। इसे Influencer या Affiliate Marketing कहते हैं।
और ये लोग company के products को promote करने के लिए company से 50 हजार से 10 लाख या इससे भी ज्यादा पैसों कि मांग करते हैं और company इनको अपने Social media accounts पर followers और subscribers के हिसाब से इन्हें पैसे देती है। Influencer Partner में आपकी कमाई लाखों में होती है। Influencer Partner Companies के products को Promote करने के लिए पूर्ण रूप से Social Media का इस्तेमाल करते हैं।
[[ Social Media क्या है? इससे पैसा कैसे कमाएं? ]]
Facebook, Instagram, Tweeter, LinkedIn, YouTube और WordPress पर accounts बनाते हैं और फिर millions, billions – visitors, followers और subscribers लाते हैं। उसके बाद companies के products को अपने pages, websites पर promote करते हैं और काफी अच्छे पैसों कि कमाई करते हैं।
आप कुछ Companies के Influencer Program को join कर सकते हैं।
1) Plixxo
2) Influencer.in
3) Mad Influence
4) PulpKey
5) Winkl
6) BrandMentions
7) Eleve Media
8) StarNgage
9) Qoruz
10) Blogmint