आज के समय में कोई भी व्यक्ति हो चाहे वो Successful हों या Unsuccessful सभी Online Earnings करना चाहते हैं और किसी की मजबूरी भी होती हैं। बेरोज़गारी एक बहुत बड़ी मुद्दा है। इस बेरोजगारी के कारण आज-कल सभी लोग Business, Online Business, Online Work, Online Work From Home या Online Earnings के बारे में सोच रहे हैं।
आपके पास Online Earnings के बहुत सारे विकल्प मवजूद हैं-
Earn Money Online from Social Media’s-
★ YouTube
★ Blogging
★ E-commerce
★ G-mail
★ Facebook
★ Instagram
★ Meesho Resell
★ Content Writer
★ UpWork
★ Freelancers.in
★ Web Designing
★ Affiliates Marketing
★ Influencers Marketing
★ Adsense
बहुत से रोजगार या बेरोजगार लोग हैं जो Online से काफी अच्छी earnings करते हैं और कर रहे हैं। आप भी इस बात को जानना चाहते हैं कि Online Earnings कैसे करें? अभी के समय में सभी के मन में एक ही बात आती है- Online Earnings कैसे करें? जब भी Online Earnings की बात आती है तो सबसे पहले लोगों के मन में ये दो विकल्प आते हैं-
★ YouTube
★ Blogging
लेकिन हम यहां जानेंगे Blogging के बारे में-
AI के माध्यम से Blogging SEO को और भी आसान बनाये।
Top 10 Free Blogging platforms in the world.
1- Blogger
Blogger एक अमेरिकी ब्लॉग-प्रकाशन सेवा है जो बहु-उपयोगकर्ता ब्लॉगों को समय-मुद्रांकित प्रविष्टियों की अनुमति देता है। यह Pyra Labs द्वारा विकसित किया गया था, जिसे 2003 में Google द्वारा खरीदा गया था। ब्लॉगों को Google द्वारा होस्ट किया जाता है और आमतौर पर blogspot.com के एक उपडोमेन से एक्सेस किया जाता है।
Blogger दुनियाँ का बहुत बड़ा और Google के द्वारा बनाया गया सबसे पहला blogging platform है। Blogger मुख्य रूप से एक website provide करता है जो कि बिल्कुल free होता है। इसपे आप free में एक खूबसूरत website बना सकते हैं। अपने blog पर कोई एक मन – पसंदीदा topic choose करके उसपर एक बहुत अच्छी Seo friendly article लिख सकते हैं। Seo friendly article/topics यानी- Trending searches topics पर एक अच्छी article लिखना।
और अपने जरूरत के हिसाब से आगे चलकर यानी कि भविष्य में आप इसमें बदलाव भी कर सकते हैं। मतलब आप इसका Domain और Hosting ख़रीद सकते हैं। यहाँ आप खुद को promote कर सकते हैं और यहाँ पर आप बहुत अच्छे से affiliate marketing और अपने business को भी promote कर सकते हैं। इसे Monetize भी कर सकते हैं और Monetize करके Google AdSense के advertisements को अपने blog पर दिखा कर यानी अपने blog पर ads लगा कर AdSense से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
2- WordPress
WordPress दुनियाँ का सबसे बड़ा और प्रसिद्ध blogging platform है। पूरे दुनियाँ में blogging करने के लिए सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है। यहाँ आपको बहुत सारे खूबशूरत SEO Blog Templates मिल जाते हैं जो कि आपके blog को दिखने में बहुत ही अच्छा और खूबशूरत बनाते हैं। वैसे देखा जाए तो WordPress Themes के लिए जाना जाता है।
Blog में Templates क्या होता है?
What mean by templates in Blogs.
Blogs Template का मतलब होता है एक ढांचा, स्वरूप (Design)। Blog Template का मुख्य रूप से काम होता है आपके blog को एक स्वरूप या ढांचा (Design) देना। आप जिस design के template को अपने blog पर लगाएँगे आपका blog बिल्कुल वैसे ही दिखेगा आप अपने ज़रूरत के अनुसार template को edit भी कर सकते हैं। जैसे:- About Us, Contact Us, Privacy Policy, Pages, आप अपने Category के अनुसार Pages create कर सकते हैं।
आप अपने जरूरत के अनुसार template को customize करके blog – body को और भी खूबशूरत बना सकते हैं। और इसके साथ आपको यहाँ बहुत से seo से संबंधित plugins भी मिल जाते हैं। जो कि आपके blogs को Google में rank करने में काफ़ी मदद करता है। इसकी मदद से आपके द्वारा Blogs में बनाएं गये Articles, Content आसानी से Google में rank हो जाता है।
यहाँ भी आप खुद को promote कर सकते हैं और यहाँ पर आप बहुत अच्छे से affiliate marketing और अपने business को भी promote कर सकते हैं। इसे Monetize भी कर सकते हैं और Monetize करके Google AdSense के advertisements को अपने blog पर दिखा कर यानी अपने blog पर ads लगा कर AdSense से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
• SEO Tips In Hindi
SEO Tips की बात की जाए तो सबसे पहले आता है-
• Content Writing Skills जो कि SEO में मुख्य रूप से बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कहा जाता है Content Is The King. Content ही आपके blog का सब कुछ है आपका Content SEO Friendly होना चाहिए यानी आप अपने blog पर जो भी Contents लिख रहे हैं वो सभी Contents अच्छे और Trending Topics पर होना चाहिये। वर्तमान में जो topics सबसे ज़्यादा Google Search Engine में search किया जा रहा है आपका Content उसी Topics पर आधारित हो तो, ऐसा करने से आपका Blog – Google Search Engine (SEO) में जल्दी rank होगा। या किसी भी प्रकार के Topics पर Content आधारित हो, SEO के लिए Word Tags, Description, Category, Keywords Phrases बहुत ही जरूरी होता है।
• AI (Artificial intelligence) के माध्यम से Blogging SEO या किसी भी कार्य को और भी आसान बनाएं।
AI (Artificial intelligence) मशीनों द्वारा मानव संज्ञानात्मक प्रक्रियाओं का अनुकरण है। AI मुख्य रूप से इंसानों के प्रक्रियाओं, बुद्धि, ज्ञान का नकल कर इंसानों की बेहतर मदद करता है। I.T system में मानव विचार प्रक्रियाओं का अनुकरण को लागू करके मानव बुद्धि को अनुकरण करना इसका लक्ष्य है। AI आपके किसी भी कार्य को करने में आपकी बहुत मदद करेगा और आपको बेहतर बनाएगा। AI के जरिये आप बेहतरीन और अपने Content का Blogging description, Blogging key phrases, Keywords आसानी से चुन सकते हैं। जिससे आपकी Content को आसानी से SEO rank करने में मदद मिलेगी।
3- Wix
Wix.com लिमिटेड एक इजरायली सॉफ्टवेयर कंपनी है, जो क्लाउड-आधारित वेब विकास सेवाएं प्रदान करती है। यह उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन ड्रैग और ड्रॉप टूल्स के उपयोग के माध्यम से एचटीएमएल 5 वेबसाइट और मोबाइल साइट बनाने की अनुमति देता है। Wix भी एक काफ़ी अच्छा Website Creation/Blog Creation Platform है। यहाँ पर भी आपको काफ़ी सारे खूबशूरत SEO Blog Templates/E-commerce Blog Templates मिल जाते हैं। यहाँ पर भी आप अपने अनुसार Blog Templates को Customize करके Blog को और भी खूबशूरत बना सकते हैं।
इसकी भी SEO Ranking बहुत अच्छी होती है। यहाँ भी आप खुद को promote कर सकते हैं और यहाँ पर आप बहुत अच्छे से affiliate marketing और अपने business को भी promote कर सकते हैं। इसे Monetize भी कर सकते हैं और Monetize करके Google AdSense के advertisements को अपने blog पर दिखा कर यानी अपने blog पर ads लगा कर AdSense से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
4- Tumblr.
Tumblr. एक American microblogging social media site है। इसका इस्तेमाल blogger की तुलना में बहुत कम किया जाता है। यह एक बहुत छोटा blogging platform है। इसका इस्तेमाल बहुत कम लोग करते हैं। यहाँ आप कुछ Photos, Videos और Text के ज़रिये अपने experience, knowledge, Ideas, lifestyle को share कर सकते हैं। इसमें post को private करने के भी सुविधा होती है। ये सुविधा आपको WordPress में भी मिलती है।
Tumblr. से भी आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसकी भी SEO Ranking बहुत अच्छी होती है। यहाँ भी आप खुद को promote कर सकते हैं और यहाँ पर भी आप बहुत अच्छे से affiliate marketing और अपने business को भी promote कर सकते हैं। इसे Monetize भी कर सकते हैं और Monetize करके Google AdSense के advertisements को अपने blog पर दिखा कर यानी अपने blog पर ads लगा कर AdSense से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
5- LinkedIn
LinkedIn का नाम तो आपलोगों ने जरूर सुना होगा। LinkedIn एक American Business Application और Site है। LinkedIn लोगों के बीच Job Posts के लिए सबसे ज़्यादा जाना जाता है। लोगो का मानना है की LinkedIn Job ढूँढने के लिए बहुत ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
यहाँ Job बहुत आसानी से मिल जाता है। LinkedIn से भी आप बहुत अच्छा पैसा कमाते हैं। LinkedIn को आप Monetize कर सकते हैं और Monetize कर करके बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं। LinkedIn professional लोगों का अड्डा भी कहा जाता है। आप देखे होंगे जितने भी professional लोग हैं वो LinkedIn पर ही हैं। बहुत सारी companies हैं जो LinkedIn पर services provide करती है।
आप यहाँ पर भी LinkedIn Professional को join करके काफी अच्छे से blogging कर सकते हैं, Content Post कर सकते हैं। यहां पर भी Advertising होती है, LinkedIn को भी आप Monetize करके काफ़ी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। यहाँ पर भी आप affiliate marketing और अपने business, websites, blogs को promote कर सकते हैं।
6- Weebly
Weebly एक वेब होस्टिंग सेवा है, जिसका मुख्यालय San Francisco में है। इसकी मूल कंपनी स्क्वायर, इंक। अप्रैल 2018 में अधिग्रहण पर, वीबली के पास 625,000 से अधिक सशुल्क ग्राहक थे। Weebly भी बहुत powerful website creation platform है। इसे मुख्य रूप से लोग E-commerce के लिए इस्तेमाल करते हैं। इसपे आप Affiliate Marketing काफ़ी अच्छे तरीके से कर सकते हैं। Weebly E-commerce के लिए बहुत ही आसान blogging platform है।
इसकी SEO Ranking भी काफी अच्छी होती है, यहाँ आपको Blog Designs/Themes काफी अच्छे मिल जाते हैं। यहाँ पर आपको चीजों ओ बेचने के लिए/Sale करने के लिए काफी अच्छे-अच्छे themes उप्लब्द्ध होते हैं। यहाँ पर भी Themes/Templates को अपने अनुसार customize/design कर सकते हैं और भी अच्छा बना सकते हैं। यहाँ आप Business को बहुत ही अच्छे तरीके से grow कर सकते हैं।
जैसे:- Blogs, Websites, E-commerce, Affiliate Marketing, Business, Sale Online, Make Money Online E.t.c And more things you can easily do here.
7- Ghost
घोस्ट एक स्वतंत्र और खुला स्रोत Blogging Platform है जो JavaScript में लिखा गया है और MIT License के तहत वितरित किया गया है, जिसे व्यक्तिगत Bloggers और साथ ही ऑनलाइन प्रकाशनों के लिए ऑनलाइन प्रकाशन की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए Design किया गया है। Ghost Blogging Software Free में उपलब्ध है आप जब चाहे इसे Download करके इस्तेमाल कर सकते हैं और काफी अच्छे तरह से Blogging कर सकते हैं।
यहाँ पर भी आपको काफी अच्छे खूबशूरत दिखने वाले Themes/Templates Design मिल जाते हैं। इसे भी आप अपने अनुसार Customize कर सकते हैं और दिखने में काफी खूबशूरत बना सकते हैं। यहाँ भी आप बहुत अच्छे से blogging कर सकते हैं और इसे Monetize भी कर सकते हैं, यहाँ पर भी आप Affiliate Marketing करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसकी भी Look, Design, Themes/Templates काफी अच्छी मिलती है, इसकी भी Seo Ranking काफी अच्छे से काम करती है।
8- Medium
Medium एक अमेरिकी ऑनलाइन प्रकाशन प्लेटफ़ॉर्म है जिसे Evan Williams द्वारा विकसित किया गया है और अगस्त 2012 में लॉन्च किया गया। इसका स्वामित्व A Medium Corporation के पास है। मंच सामाजिक पत्रकारिता का एक उदाहरण है, जिसमें शौकिया और पेशेवर लोगों और प्रकाशनों या हाइब्रिड ब्लॉग या प्रकाशकों के मध्यम, और एक नियमित रूप से blog host के रूप में माना जाता है।
Medium भी एक बहुत powerful blog creation platform है। ये भी काफी famous blogging platform है। यहाँ पर भी आपको बहुत सारे facilities Themes/Templates Designs मिलती है और इसे भी आप monetize कर सकते हैं। Google Adsense के advertisements को अपने blogs पर दिखाकर काफ़ी अच्छे पैसे कमा सकते हैं और साथ ही Affiliate Marketing से भी काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसकी भी SEO Ranking काफी अच्छी होती है, इसको भी लोगों के बीच काफी ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
9- Jimdo
Jimdo भी बहुत अच्छा blogging platform है। यहाँ भी आपको blogging करने के लिए काफी अच्छी facilities मिलती है। यहां भी आप काफी अच्छे से blogging कर सकते हैं और Affiliate Marketing भी कर सकते हैं और बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। ये बहुत ही easy और fast होता है, इसकी भी SEO Ranking काफी अच्छी होती है। इससे भी लोग बहुत अच्छे पैसे कमाते हैं। आप बहुत ही आसानी से यहां अपना blog बना सकते हैं।
इसमें आपको simple themes मलता है जो कि दिखने में professional लगता है। इसकी भी SEO Ranking बहुत ही अच्छी है, आप इसको upgrade करके और भी बहुत से facilities ले सकते हैं। अच्छी SEO, अच्छी Blog Themes/Templates/Designs, अच्छे Plugins, अच्छे E-commerce facilities/Themes/Templates. ये भी businesses को promote करने के लिए बहुत ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
10- Joomla
Joomla भी एक बहुत अच्छा Blogs Creation Platform है। यहां भी आप बहुत आसानी से काफी अच्छा blog create कर सकते हैं ये हल्की – फुल्की WordPress से मिलती – जुलती है। ये भी बहुत Powerful Blogging Platform है, यहां पर आपको काफी अच्छे SEO से सम्बंधित Tools मिल जाते हैं, Joomla की भी SEO Ranking बहुत अच्छी है। यहाँ आपको Professional Themes/Templates भी मिल जाते हैं, यहां भी आप बहुत अच्छे से Affiliate Marketing, Advertising, Sales, Monetizing, Online Marketing बहुत अच्छे से कर सकते हैं।