• रेशनल इमोटिव चिकित्सा का प्रतिपादन किसने किया?
(A) फ्रायड
(B) कार्ल रोजर्स
(C) इल्लिस
(D) कोई नहीं
Ans. (C) इल्लिस
• व्यवहार चिकित्सा किस सिद्धान्त पर आधारित है?
(A) अधिगम के सिद्धान्त पर
(B) अभिप्रेरणा के सिद्धान्त पर
(C) प्रत्यक्षण के सिद्धान्त पर
(D) विस्मरण के सिद्धान्त पर
Ans. (A) अधिगम के सिद्धान्त पर
• मनोविश्लेषणात्मक चिकित्सा का संबंध किस व्यक्ति से है?
(A) फ्रायड
(B) युंग
(C) एडलर
(D) मैसलो
Ans. (A) फ्रायड
• मनोवृत्ति परिवर्तन प्रक्रिया में संज्ञानात्मक विसंवादिता विकसित किया
(A)अब्राहम मास्लो ने
(B) फ्रिट्ज हाइडर ने
(C) लियॉन फिस्टिंगर ने
(D) नार्मन ट्रिप्लेट ने
Ans. (C) लियॉन फिस्टिंगर ने
• मनोवृत्ति परिवर्तन के द्विस्तरीय संप्रत्यय को किसने विकसित किया?
(A) फ्रिट्ज हाइडर
(B) लियॉन फिस्टिंगर
(C) कार्ल स्मिथ
(D) एस० एम० मोहसीन
Ans. (D) एस० एम० मोहसीन
• निम्न में से कौन छवि निर्माण की प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं हैं?
(A) चयन
(B) संगठन
(C) भूमिका निर्वाह
(D) अनुमान
Ans. (C) भूमिका निर्वाह
• चाटूकारिता, पारस्परिकता तथा बहु-अनुरोध प्रविधियाँ हैं
(A) अनुरूपता
(B) अनुपालन
(C) आज्ञापालन
(D) कोई नहीं
Ans. (B) अनुपालन
• निम्नांकित में से कौन संचार का तत्व नहीं है?
(A) बोलना
(B) सुनना
(C) शारिरिक भाषा
(D) परानुभूति
Ans. (D) परानुभूति
• निम्नलिखित में से परामर्श प्रक्रिया का चरण कौन-सा है?
(A) प्रारंभिक खुलापन
(B) गहराई से खोजबीन
(C) कार्यवाही करना
(D) इनमें से सभी
Ans. (D) इनमें से सभी
• व्यक्ति का शारिरिक हाव-भाव किस श्रेणी का कौशल है?
(A) परामर्श कौशल
(B) संचार कौशल
(C) साक्षात्कार कार्य कौशल
(D) मनोवैज्ञानिक परीक्षण कार्य कौशल
Ans. (B) संचार कौशल
• पर्यावरण के प्रति भारतीय पौराणिक विचारधारा किस संदर्भ को समर्थन प्रदान करता है?
(A) न्यूनतमवादी संदर्भ
(B) साधनात्मक संदर्भ
(C) आध्यात्मिक संदर्भ
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C) आध्यात्मिक संदर्भ
• चिपको आंदोलन का संबंध किस क्षेत्र से है?
(A) थार मरुभूमि के क्षेत्र से
(B) झारखंड की पहाड़ी क्षेत्र से
(C) हिमालयन उत्तराखंड क्षेत्र से
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C) हिमालयन उत्तराखंड क्षेत्र से
• जनसंकुलन की अनुभूति में किसे शामिल नहीं किया जा सकता है?
(A) दुःखद भाव
(B) एकांतता में कमी
(C) प्रदूषित वातावरण का भाव
(D) स्थान के प्रति ऋणात्मक विचारधारा
Ans. (C) प्रदूषित वातावरण का भाव
• निम्नांकित में से किसे एक समूह की विशेषताओं में नहीं रखा जा सकता है?
(A) समूह एक सामाजिक इकाई होता है
(B) समूह में सदस्यों के विशिष्ट लक्ष्य होते हैं
(C) समूह में सदस्यों में अंतर निर्भर होती है
(D) समूह में सदस्यों की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष अंतःक्रिया होती है
Ans. (B) समूह में सदस्यों के विशिष्ट लक्ष्य होते हैं
• समूह संघर्ष का कारण कौन नहीं है?
(A) संचार की कमी
(B) प्रत्यक्षित असमानता
(C) सापेक्ष वंचन
(D) पुरस्कार संरचना
Ans. (D) पुरस्कार संरचना
• प्राथमिक समूह को किसने प्रस्तुत किया?
(A) थर्स्टन
(B) कुले
(C) मैकाइवर
(D) कोई नहीं
Ans. (B) कुले
• किसने गौण समूह को इस प्रकार परिभाषित किया कि “वैसे समूह जो घनिष्ठता से रहित अनुभव प्रदान करते हैं उन्हें ही गौण समूह कहते हैं”?
(A) कुले
(B) ऑगबर्न और निमकॉफ
(C) मैकाइवर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B) ऑगबर्न और निमकॉफ
• औपचारिक समूह का उदाहरण है
(A) लोक उपक्रम
(B) खेल समूह
(C) परिवार
(D) कोई नहीं
Ans. (A) लोक उपक्रम
• किसने मनोवृत्ति को इस प्रकार परिभाषित किया कि “विशिष्ट वस्तुओं के प्रति विशिष्ट ढंग से व्यवहार करने की प्रवृत्ति या झुकाव को मनोवृत्ति कहते हैं”?
(A) गरगेन
(B) ऑलपोर्ट
(C) क्रेच एवं क्रचफील्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A) गरगेन
• निम्न में से कौन मनोवृत्तियों का परिवर्तन से संबंधित नहीं है?
(A) व्यक्तिगत स्पष्ट अनुभव
(B) प्रतिष्ठा सुझाव
(C) जान माध्यम एवं संचार
(D) इनमें से सभी
Ans. (B) प्रतिष्ठा सुझाव
• छवि निर्माण के कितने पक्ष हैं?
(A) 2
(B) 4
(C) 3
(D) 5
Ans. (C) 3
• निम्नांकित में से कौन मनोवृत्ति का तत्व नहीं है?
(A) भावात्मक तत्व
(B) संज्ञानात्मक तत्व
(C) व्यवहारपरक तत्व
(D) स्मृति तत्व
Ans. (D) स्मृति तत्व
• समूह निर्माण की किस अवस्था में अंतरा समूह द्वंद्व होता है?
(A) निर्माणावस्था
(B) हो-हंगामा की अवस्था
(C) मानक स्थापित करने की अवस्था
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B) हो-हंगामा की अवस्था
• व्यक्तित्व सिद्धान्त के विशेषक उपागम का अग्रणी है-
(A) युंग
(B) क्रेशमर
(C) ऑलपोर्ट
(D) फ्रायड
Ans. (B) क्रेशमर
• धर्म किस तरह के समूह का उदाहरण है?
(A) औपचारिक समूह
(B) गौण समूह
(C) प्राथमिक समूह
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C) प्राथमिक समूह
• प्राकृतिक आपदा का उदाहरण है
(A) सूखा
(B) भूकंप
(C) बाढ़
(D) इनमें से सभी
Ans. (C) बाढ़
• निम्न में से कौन परामर्श की प्रविधियाँ नहीं है?
(A) निर्देशक परामर्श
(B) समझौतावादी परामर्श
(C) प्रोत्साहन परामर्श
(D) निर्देशक परामर्श
Ans. (C) प्रोत्साहन परामर्श
• किसी शिक्षक द्वारा अपने छात्र को आदेश देना उदाहरण है
(A) आज्ञापालन करना
(B) अनुपालन करना
(C) चाटुकारिता का
(D) अनुरूपता का
Ans. (A) आज्ञापालन करना
• निम्नलिखित में से कौन शाब्दिक बुद्धि परीक्षण है?
(A) घन निर्माण परीक्षण
(B) पास एलौंग परीक्षण
(C) स्टैनफोर्ड-बिने परीक्षण
(D) इनमें से सभी
Ans. (C) स्टैनफोर्ड-बिने परीक्षण
• निम्न में से कौन बुद्धि लब्धि का सही सूत्र है?
(A) मानसिक उम्र × वास्तविक उम्र/100
(B) वास्तविक उम्र × 100/मानसिक उम्र
(C) मानसिक उम्र/वास्तविक उम्र × 100
(D) इनमें से सभी
Ans. (C) मानसिक उम्र/वास्तविक उम्र × 100
• गार्डनर के अनुसार निम्नांकित में से कौन बुद्धि के प्रकार में नहीं है?
(A) भाषाई बुद्धि
(B) अनुभवजन्य बुद्धि
(C) तार्किक गणितीय बुद्धि
(D) स्थानिक बुद्धि
Ans. (B) अनुभवजन्य बुद्धि
• पास मॉडल का विस्तारित रूप क्या है?
(A) योजना, अवधान-उत्तेजन, समकालीन, आनुक्रमिक
(B) समकालीन, आनुक्रमिक, अवधान-उत्तेजन, योजना
(C) अवधान-उत्तेजन, समकालीन, आनुक्रमिक, योजना
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A) योजना, अवधान-उत्तेजन, समकालीन, आनुक्रमिक
• मानसिक आयु के संप्रत्यय से किसने परिचय कराया?
(A) टुकमैन
(B) टरमैन
(C) कैटेल
(D) बिने-साइमन
Ans. (D) बिने-साइमन
• बुद्धि विषय पर शोध कार्य करने वाले पहले मनोवैज्ञानिक थे
(A) थॉमसन
(B) स्पीयरमैन
(C) बिने
(D) गिलफोर्ड
Ans. (C) बिने
• निम्नांकित में किसे ‘स्व’ का प्रकार नहीं माना जाता है?
(A) सामाजिक स्व
(B) व्यक्तिगत स्व
(C) संबंधात्मक स्व
(D) पहचान स्व
Ans. (D) पहचान स्व
• निम्न में से कौन परामर्श का क्षेत्र नहीं है?
(A) निजी
(B) निर्देशन
(C) व्यवसायात्मक
(D) शैक्षिक
Ans. (A) निजी
• निम्नलिखित में से किसका समूह निर्माण में योगदान नहीं होता है?
(A) समानता
(B) आत्म-सम्मान
(C) समीपता
(D) कोई नहीं
Ans. (B) आत्म-सम्मान
• किसी समूह में यदि समग्रता बहुत अधिक मात्रा में बढ़ जाती है, तो उसका क्या परिणाम होता है?
(A) सामाजिक श्रमावनयन होता है
(B) सामाजिक सरलीकरण होता है
(C) समूह सोच की उत्पत्ति होती है
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C) समूह सोच की उत्पत्ति होती है
• सामाजिक श्रमावनयन के संदर्भ में कौन कथन गलत है?
(A) इनमें निष्पादन श्रेष्ठ हो जाता है
(B) इनमें व्यक्ति अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर कार्य करता है
(C) इनमें उत्तरदायित्व का बिखराव होता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A) इनमें निष्पादन श्रेष्ठ हो जाता है